|
ईरान ने 'डिज़ाइन' की प्रति आईएईए को दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजनयिकों का कहना है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को वो दस्तावेज़ दिए हैं जिसमें परमाणु हथियार के कुछ हिस्सों की डिज़ाइनें भी हैं. ईरान ने यह क़दम ऐसे समय में उठाया है जब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख मोहम्मद अल-बारादेई ईरान पर अपनी नई रिपोर्ट को अंतिम रुप देने जा रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानकारी दी जानी है कि अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी को कितनी जानकारियाँ उपलब्ध करवाई हैं. इसी रिपोर्ट के आधार पर यह फ़ैसला भी होना है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए या नहीं. लंबा इंतज़ार आईएईए को इन डिज़ाइनों के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा है. वह वर्ष 2005 से इन डिज़ाइनों की माँग कर रहा है. इसमें यूरेनियम धातु की कास्टिंग के बारे में भी जानकारी दी गई है. यह वही तरीक़ा है जिससे परमाणु हथियार के हिस्से तैयार किए जाते हैं. ईरान का कहना है कि उसे ये दस्तावेज़ बरसों पहले बिना माँगे तब दिए गए थे जब वह चोरी-छिपे परमाणु उपकरण ख़रीद रहा था. हालांकि आईएईए और ईरान के बीच ये दस्तावेज़ बड़ा मसला रहे हैं और इसी की वजह से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर आशंकाएँ जताई जाती रही हैं. इससे पहले आईएईए के पर्यवेक्षकों को ईरान इन दस्तावेज़ों की प्रतियाँ तो दिखाता रहा है लेकिन इसे आईएईए को देने से इनकार करता रहा है. अब जाकर ईरान ने इसकी एक प्रति आईएईए को दे दी है. कुछ लोग इसे आईएईए के साथ ईरान के सहयोग की तरह देखते हैं लेकिन कुछ लोग इसे आख़िरी समय में संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई से बचने के उपाय के रुप में देखते हैं. पश्चिमी देशों के एक राजनयिक ने बीबीसी से कहा कि ईरान के दस्तावेज़ सौंपने से उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. उनका कहना है कि ईरान को उन सभी सवालों के जवाब देने चाहिए जिनके जवाब लंबे समय से अपेक्षित हैं. आईएईए की रिपोर्ट अगले एक-दो दिनों में पेश होनी है, जिसक आधार पर यह तय होना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरान पर प्रतिबंध की कार्रवाई करे या न करे. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने इस्लामी ड्रेस कोड पर ज़ोर दिया12 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना प्रतिबंधों पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया26 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अली लारीजानी ने इस्तीफ़ा दिया20 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु ईंधन तैयार करने में सक्षम'09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ईरान का दावा, ब्रिटेन ने 'ग़लती' मानी24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर सहमति14 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'बुश प्रशासन ईरान मुद्दे पर सतर्कता बरते'12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||