|
अली लारीजानी ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु मामले पर मुख्य ईरानी वार्ताकार अली लारीजानी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. सरकारी प्रवक्ता ग़ुलाम हुसैन ने बताया कि लारीजानी कई बार अपने इस्तीफ़े की पेशकश कर चुके हैं और अब राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने इसे स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलान के साथ मुलाकात में उप विदेश मंत्री सईद जलीली अली लारीजानी की जगह लेंगे. परमाणु मुद्दे पर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत में अली लारीजानी ही ईरान के प्रमुख वार्ताकार थे. पश्चिमी देशों को शक़ है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है जबकि ईरान का कहना है कि उसके हथियार शांतिपूर्ण मकसद के लिए हैं. मतभेद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत किस तरह की जाए, उसे लेकर अली लारीजानी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच मतभेद थे. संवाददाता के मुताबिक अली लारीजानी ने पश्चिमी देशों के साथ और बातचीत करने की हिमायत की है लेकिन राष्ट्रपति अहमदीनेजाद कड़ा रुख़ अपनाना चाहते हैं. अली लारीजानी का इस्तीफ़ा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ईरान दौरे के कुछ दिन बाद आया है. पुतिन ने शांतिपूर्ण मकसद के लिए ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन किया था. ईरानी मीडिया में इस तरह की ख़बरें थी कि पश्चिमी देशों के साथ टकराव को देखते हुए पुतिन ने ईरान के सामने कुछ नए प्रस्ताव रखे थे. लेकिन मीडिया में ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के करीबी लोगों ने इस बात से इनकार किया है कि पुतिन ने नए प्रस्ताव रखे थे. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक ईरान के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला अली ख़मेनेई ने अहमदीनेजाद का और परमाणु कार्यक्रम पर उनके कड़े रुख़ का समर्थन किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुतिन ने अहमदीनेजाद से मुलाक़ात की16 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद की कड़ी चेतावनी22 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||