|
पुतिन ने अहमदीनेजाद से मुलाक़ात की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान की यात्रा पर आए रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मुलाकात की है. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1943 में स्टालिन की ईरान यात्रा के बाद पुतिन तेहरान जाने वाले पहले रूसी राष्ट्रपति हैं. तेहरान पहुँचने पर पुतिन को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. अपनी जान को ख़तरे की रिपोर्टों के बावजूद पुतिन तेहरान पहुँचे हैं. इंटरफैक्स न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि तेहरान की यात्रा के दौरान आत्मघाती हमलावर राष्ट्रपति पुतिन पर हमला कर सकते हैं. ईरान ने इन ख़बरों का खंडन किया है. अहम यात्रा इससे पहले रूसी और ईरानी राष्ट्रपतियों ने कैसपियन समुद्री इलाक़े के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन में रूस, ईरान, अज़रबेइजान, कज़ाख़स्तान और तुर्कमेनिस्तान ने हिस्सा लिया और इसमें सब नेताओं एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए कि किसी दूसरे देश द्वारा हमला करने के लिए ये देश अपनी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं करने देंगे. सम्मेलन के बाद पुतिन ने ईरान पर सैन्य हमले के प्रति आगाह किया और परमाणु ऊर्जा हासिल करने के ईरान के अधिकार की हिमायत की. ईरान के लिए पुतिन की यात्रा काफ़ी अहम है. दोनों देशों के बीच बातचीत के एजेंडे में परमाणु मुद्दा भी शामिल है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए प्रतिबंध लगाए जाने की सूरत में ईरान रूस की मदद चाहता है. | इससे जुड़ी ख़बरें पुतिन ईरान की यात्रा पर जाएँगे14 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना मिसाइल कार्यक्रम का जवाब देगा रूस13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'बर्लिन की दीवार बना रहा है अमरीका'09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना बुश और पुतिन की अनौपचारिक बैठक02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||