|
पुतिन ईरान की यात्रा पर जाएँगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनकी जान को ख़तरे की रिपोर्टों के बावजूद वे सोमवार को ईरान यात्रा पर जाएँगे. ईरान यात्रा को लेकर बनी अनिश्चितिता को ख़त्म करते हुए पुतिन ने जर्मनी में एक पत्रकार वार्ता में कहा, "बेशक मैं जा रहा हूँ." इंटरफैक्स न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि तेहरान की यात्रा के दौरान आत्मघाती हमलावर राष्ट्रपति पुतिन पर हमला कर सकते हैं. इधर ईरान के विदेश मंत्रालय ने इन ख़बरों को निराधार बताया है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली हुसैनी का कहना था,'' ये ख़बरे निराधार हैं और ये ईरान और रूस के संबंधों को बिगाड़ने के मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा हैं.'' अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद से मुलाक़ात करेंगे और उसके बाद एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सन् 1943 में स्तालिन के ईरान की यात्रा करने के बाद पुतिन वहाँ जानेवाले पहले रूसी राष्ट्रपति हैं. इस वक़्त पुतिन जर्मनी में हैं जहाँ उन्होंने जर्मनी की चांसलर ऐंगेला मार्केल से मुलाक़ात की है. पुतिन ने कहा है कि वे ईरानी नेताओं के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करेंगे. उनका कहना था," ईरान और उसके लोंगों को डराने की कोशिश करना बेकार है. वे नहीं डरेंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें मिसाइल कार्यक्रम का जवाब देगा रूस13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना अब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं पुतिन01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'बर्लिन की दीवार बना रहा है अमरीका'09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना बुश और पुतिन की अनौपचारिक बैठक02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को रूस की चेतावनी09 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||