|
मिसाइल कार्यक्रम का जवाब देगा रूस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के कड़े शब्दों में कहा है कि अगर युरोप में अमरीका मिसाइल रोधी कार्यक्रम जारी रखता है तो इसके जवाब में रूस भी आवश्यक क़दम उठाएगा. मास्को में इस संबंध में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हो रही थी जो कि बिना किसी नतीजे के कटुता के साथ ख़त्म हो गई. रूस की ओर से ताज़ा टिप्पणी तब की गई जब अमरीका ने रूस की इस माँग को सिरे से खारिज कर दिया कि अमरीका यूरोप में अपने प्रस्तावित मिसाइल रोधी कवच बनाने के कार्यक्रम को वापस ले ले. ग़ौरतलब है कि अमरीका यूरोप के पोलैंड और चेक गणराज्य में अपनी मिसाइल सुरक्षा प्रणाली स्थापित करना चाहता है लेकिन रूस इसका विरोध कर रहा है. अमरीका का कहना है कि यह कवच रूस को ध्यान में रखकर नहीं बनाया जा रहा है पर रूस का कहना है कि अमरीका के इस तर्क पर विश्वास नहीं किया जा सकता कि ऐसा ईरान को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. 'फिलहाल टालें कार्यक्रम' रूस के विदेशमंत्री सरगई लवरोव ने अमरीकी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस योजना को तबतक लंबित रखे जबतक कि इस योजना के सभी पहलुओं पर पूरी तरह से विचार नहीं कर लिया जाता. उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि अमरीका के मिसाइल रोधी कवच को लेकर दोनों ओर के अधिकारी जबतक बात कर रहे हैं तबतक के लिए इस मिसाइल रोधी कार्यक्रम को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए." दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत के मद्देनज़र अमरीकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स और अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस रूस की राजधानी मास्को में थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मिसाइल सुरक्षा योजना पर अमल होगा'12 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'बर्लिन की दीवार बना रहा है अमरीका'09 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना रूस की चिंता दूर करने की कोशिश05 जून, 2007 | पहला पन्ना बुश और पुतिन की अनौपचारिक बैठक02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को रूस की चेतावनी09 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका मिसाइल योजना पर नहीं रुकेगा15 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||