|
अचानक इराक पहुंची कोंडोलीज़ा राइस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने रविवार को अचानक इराक की राजधानी बग़दाद पहुंचकर सबको चौंका दिया. कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि उन्हें आशा है कि इराक में आने वाले दिनों में विभिन्न संप्रदायों के बीच फिर मेल-मिलाप देखने को मिलेगा. अमरीकी विदेश मंत्री कट्टरपंथी शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के उस चेतावनी के एक दिन बाद पहुंची हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनके समर्थकों पर हमले बंद नहीं हुए तो वे इराक़ी सरकार के ख़िलाफ़ "खुली लड़ाई" छेड़ देंगे. मुक़्तदा अल सद्र ने माँग की थी कि उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान बंद किए जाएं. शनिवार को इराक़ी और अमरीकी सेना की मेहदी सेना के साथ बग़दाद और दक्षिण में झड़पें हुई थीं. इन झड़पों में बग़दाद के सद्र शहर में छह लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे. कोंडोलीज़ा राइस मध्य-पूर्व में खाड़ी देशों के सम्मेलन में भाग लेने आई हैं. अपनी बग़दाद यात्रा के दौरान राइस ने इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की ओर से किए जा रहे सुरक्षा उपायों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इराक़ में पहले के मुकाबले आज शिया, सुन्नी और कुर्द लोग ज़्यादा मिलजुल कर काम कर रहे हैं. लेकिन शनिवार को मुक़्तदा अल सद्र ने चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो सरकार को सदबुद्धि आए और शांति के रास्ते पर चले या उसका हश्र भी वही होगा जो सद्दाम हुसैन की सरकार का हुआ था." | इससे जुड़ी ख़बरें शिया नेता ने 'खुली लड़ाई' की चेतावनी दी20 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोटों में 70 की मौत15 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी सेना हटाने के पक्ष में09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना संघर्ष रुकते ही बग़दाद से कर्फ़्यू हटा31 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||