BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मार्च, 2008 को 01:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघर्ष रुकते ही बग़दाद से कर्फ़्यू हटा
मेहदी आर्मी के लड़ाके
पिछले कई दिनों से इराक़ के शिया बहुल इलाक़े सद्र शहर में भारी संघर्ष चल रहा था
इराक़ी अधिकारियों ने मेंहदी आर्मी की तरफ़ से संघर्ष रुकने के बाद राजधानी बग़दाद में तीन दिनों से लगे कर्फ़्यू को हटा लिया है.

कर्फ़्यू हटने के बावजूद बग़दाद के तीन शिया बहुल इलाक़ों में वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी बरक़रार रखी गई है.

मेंहदी आर्मी के लड़ाकों और इराक़ी सेना के बीच छह दिनों तक चले संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. संघर्ष में अमरीका और ब्रिटेन के सैनिक भी इराक़ी सेना की मदद कर रहे थे.

इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने मेंहदी आर्मी के प्रमुख शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र के संघर्ष रोकने वाले फ़ैसले का स्वागत किया है.

लेकिन सरकार के प्रवक्ता रहे लेथ कुब्बा का कहना है कि दक्षिणी इराक़ में सैन्य अभियान शुरू करने की मलिकी की नीति से इराक़ी अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुँचा है.

उन्होंने कहा, "नुक़सान तो हो ही चुका है. सुरक्षा की स्थिति ख़राब है लेकिन ये समस्या और भी विकराल रूप धारण कर सकती है. अगर स्थिति और बिगड़ी तो बसरा से जा रहे तेल पाइपों को निशाना भी बनाया जा सकता है."

आशंकाएं बरक़रार

कुब्बा का कहना है कि अमरीका जिस तरह से बसरा में इराक़ी सेना की मदद के लिए बम गिरा रहा है, उससे आम लोगों की मौत का ख़तरा बढ़ रहा है.

 ये समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है. अगर स्थिति और बिगड़ी तो बसरा से जा रहे तेल पाइपों को निशाना भी बनाया जा सकता है
लेथ कुब्बा, इराक़ी सरकार के पूर्व प्रवक्ता

उनका कहना है कि इसका फ़ायदा उठाकर मुक्तदा अल सद्र ग़रीब लोगों को कह सकता है कि जो वो कह रहे हैं, वो सही है और सरकार को इराक़ियों की फ़िक्र नहीं है.

ये लड़ाई शुरू तो बसरा से हुई थी लेकिन फिर ये दक्षिणी इराक़ के कई शहरों और बग़दाद की सद्र सिटी में भी फैल गई थी.

अरब पत्रकारों का कहना है कि मुक्तदा अल सद्र ने पीछे हटने का फ़ैसला ज़रूर किया है लेकिन वो पहले भी संघर्ष के दौरान ऐसा कर चुके हैं.

इससे पहले भी जब ऐसे संघर्ष में उन्हें नुक़सान हुआ है तो वो कुछ समय संघर्ष रोककर उसे फिर शुरू कर देते हैं.

पत्रकारों को आशंका है कि ये लड़ाके इस बार भी ऐसा कर सकते हैं.

इराक़ के बदतर हालातइराक़ के बदतर हालात
रेडक्रॉस की रिपोर्ट बताती है कि इराक़ में मानवीय हालात ख़राब होते जा रहे हैं.
इराक़ मौत का सिलसिला जारी
इराक़ में पिछले तीन साल की हिंसा में एक लाख 51 हज़ार लोगों की मौत हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
हथियार डालने की समयसीमा बढ़ी
28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
इराक़: कुल 4000 अमरीकी सैनिक मरे
24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>