|
बग़दाद में कई विस्फोट, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी पुलिस का कहना है कि बग़दाद में कई बम विस्फोट हुए हैं जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और 70 से अधिक घायल हुए हैं. 12 लोगों की मौत बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े में हुए एक कार बम विस्फोट में हुई है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब इराक़ी मुसलमान रोज़े के बाद भोजन करने की तैयारी कर रहे थे. संवाददाताओं का कहना है कि रमज़ान के दौरान अक्सर इसी समय चरमपंथी हमले होते हैं क्योंकि इसी समय सड़क पर लोगों की भीड़ होती है क्योंकि वे ख़रीददारी करने के लिए बाहर निकलते हैं. दो और विस्फोट बग़दाद के मध्य में कराडा ज़िले में देर शाम हुए हैं. तब अंधेरा हो चुका था. इन विस्फोटों में 12 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दिन में हुए एक और विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया है. इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े में इराक़ में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उनका कहना है कि पिछले दिनों में शहर के मध्य में कई कार बमों में विस्फोट हुए हैं और देश में दूसरी जगह भी ऐसी घटनाएँ हुई हैं. पिछले हफ़्ते ही बग़दाद के उत्तर में स्थित एक शहर में आठ बच्चे और पुलिस-जनजागरण गश्त समिति के 35 लोगों की मौत गोलीबारी में हो गई थी. उन पर चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला, 22 मरे15 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ से लौटेंगे अमरीकी सैनिक09 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ः बम विस्फोट में 21 की मौत08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में बम धमाके, 47 की मौत28 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना बम धमाके में पचास से ज़्यादा मारे गए17 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||