|
बम धमाके में पचास से ज़्यादा मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी पुलिस ने कहा है कि राजधानी बग़दाद के उत्तरी हिस्से में हुए कार बम धमाके में 51 लोग मारे गए हैं और 75 घायल हुए हैं. यह धमाका शिया बहुल हुर्रिया इलाक़े में हुआ है. पुलिस का कहना है कि शाम के समय बस स्टॉप पर काफी भीड़ होती है और धमाके में टाइमर का इस्तेमाल इसी को ध्यान में रख कर किया गया होगा. पिछले कई हफ़्तों के बाद इराक़ में इस तरह का धमाका हुआ है. अभी इराक़ी और अमरीकी सेना हिंसाग्रस्त इलाक़ों में सुरक्षा अभियान चला रही हैं. विस्फोट के बाद लगभग बीस दुकानों में आग लग गई और एक बहुमंजिली इमारत ज़मीदोंज़ हो गई. इराक़ की राजधानी बग़दाद में हाल के दिनों में चरमपंथी हमलों में कमी आई है. हालाँकि अमरीकी सेना का कहना है कि स्थितियाँ पलट सकती हैं और सतर्क रहने की ज़रूरत है. इराक़ी प्रधानमंत्री नूर अल मलिकी ने बग़दाद और बसरा में शिया चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ करने के निर्देश दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान पर हमले के लिए इस्तेमाल नहीं'08 जून, 2008 | पहला पन्ना सेना-शिया लड़ाकों के बीच संघर्षविराम11 मई, 2008 | पहला पन्ना 'सद्दाम की जेल डायरी' के अंश प्रकाशित07 मई, 2008 | पहला पन्ना अब कटघरे में पूर्व इराक़ी उपप्रधानमंत्री29 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना तारिक़ अज़ीज़ पर मुक़दमा चलेगा24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी22 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||