|
इराक़ में आत्मघाती हमला, 22 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक के दियाला प्रांत में एक महिला आत्मघाती हमलावर के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह धमाका बगदाद से सत्तर किलोमीटर दूर बलाद रुज़ में एक इफ्तार पार्टी के दौरान हुआ है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि यह पार्टी एक पुलिसकर्मी दे रहा था जो कुछ दिन पहले ही अमरीकी हिरासत से रिहा हुआ था. जहां धमाका हुआ वो जगह भीड़भाड़ वाली थी क्योंकि इसके पास ही पासपोर्ट कार्यालय और कोर्ट है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मी अमरीकी हिरासत से रिहा होने से बहुत खुश था और इसलिए उन्होंने बहुत पार्टी दी थी. कई घायलों को अमरीका और इराक के संयुक्त अड्डे पर इलाज़ के लिए ले जाया गया है. बगदाद में बीबीसी संवाददाता माइक सार्जेंट का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में देश में ऐसे चरमपंथी हमलों में कमी आई है लेकिन दियाला प्रांत में ऐसे हमलों में कुछ दिनों में वृद्धि देखी गई है. बीबीसी संवाददाताओं के अनुसार हाल के दिनों में महिला आत्मघाती हमलों की संख्या बढ़ी है. इससे पहले अमरीका के रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने कहा है कि इराक़ में सबसे बड़ी चुनौती है सुरक्षा की स्थिति बनाए रखना क्योंकि अब अमरीकी सैनिकों की संख्या घट रही है. पिछले दो सालों में गेट्स आठ बार इराक़ की यात्रा कर चुके हैं और उनका कहना है कि अब अमरीकी सेनाएं धीरे धीरे इराक़ी सेनाओं को ज़िम्मेदारी सौंप रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्डन के शाह 'पहली इराक़ यात्रा' पर11 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीकी सेना 2011 तक इराक़ छोड़ेगी'22 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना अनबार का नियंत्रण इराक़ के पास01 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ग्यारह सितंबर के बाद विश्व अर्थव्यवस्था08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ से लौटेंगे अमरीकी सैनिक09 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||