BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अगस्त, 2008 को 19:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीकी सेना 2011 तक इराक़ छोड़ेगी'
इराक़ में अमरीकी सैनिक
इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी लंबे समय से विवादित विषय है
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि यह आरंभिक सहमति बन गई है कि अमरीकी सेना वर्ष 2011 के अंत तक इराक़ छोड़ देंगी.

दोनों पक्षों का कहना है कि यह सहमति भी बन गई है कि अगले साल के मध्य तक अमरीकी फ़ौजें शहरी इलाक़ों से हट जाएँगीं.

एक सुरक्षा समझौते के मसौदे में इन तारीखॉं का ज़िक्र किया गया है लेकिन अभी इस समझौते पर चर्चा होनी है.

एक बार इस पर अंतिम सहमति बन जाती है तो इस पर वरिष्ठ इराक़ी राजनीतिज्ञों का अनुमोदन चाहिए होगा और फिर इराक़ी संसद की मुहर की भी ज़रुरत होगी.

27 बिंदुओं वाले इस समझौता मसौदे में इराक़ी क़ानूनों के तहत अमरीकी सैनिकों को संरक्षण देने की भी बात की गई है.

इस बीच कट्टरपंथी शिया धार्मिक नेता मुक़्तदा अल-सद्र के हज़ारों समर्थकों ने इस मसौदे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए हैं.

उनका कहना है कि यदि यह समझौता हो गया तो इराक़ अमरीका का उपनिवेश बनकर रह जाएगा.

लक्ष्य और विवाद

दस महीने की चर्चा के बाद इस मसौदे पर सहमति बनी है.

इराक़ी अधिकारी मोहम्मद अल-हज महमूद ने इस मसौदे पर अमरीकी अधिकारियों से चर्चा की.

उनका कहना है कि इस मसौदे पर फ़िलहाल दोनों पक्षों में सहमति है लेकिन अब यह राजनीतिज्ञों पर है कि वे इसे स्वीकार करते हैं या नहीं.

इस समझौते में सबसे बड़ा विवाद इस बात को लेकर था कि क्या इराक़ी क़ानून के तहत अमरीकी सैनिकों को संरक्षण दिया जाए?

मोहम्मद अल-हज महमूद का कहना है कि अमरीकी सैनिकों को सैन्य कार्रवाई के दौरान क़ानूनी संरक्षण जारी रहेगा.

और इसके अलावा जो दूसरे मामले होंगे उस पर एक संयुक्त न्यायिक समिति विचार करेगी.

इस मसौदे को अब राष्ट्रपति परिषद की मंज़ूरी की ज़रुरत होगी और फिर संसद की.

संवाददाताओं का कहना है कि यह आसान नहीं होगा.

इराक़ में अमरीकी सैनिकअमरीकी 'चेहरे' की मौत
इराक़ युद्ध में अमरीका का 'मानवीय चेहरा' रहे सैनिक ने ड्रग्स लेकर दी जान.
इराक़ के बदतर हालातइराक़ के बदतर हालात
रेडक्रॉस की रिपोर्ट बताती है कि इराक़ में मानवीय हालात ख़राब होते जा रहे हैं.
एक इराक़ी महिलाशरणार्थियों की मुश्किलें
अनेक देशों में शरणार्थियों की संख्या और मुश्किलें बहुत बढ़ी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ः बम विस्फोट में 21 की मौत
08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना
इराक़ में बम धमाके, 47 की मौत
28 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>