|
इराक़ी तीर्थयात्रियों पर आत्मघाती हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बगदाद में तीर्थयात्रियों पर किए गए आत्मघाती हमलों में 50 लोगों की मौत हो गई है 52 लोग घायल हैं. पुलिस के मुताबिक शहर के उत्तरी इलाक़े में कादिमिया दरगाह पर सालाना उत्सव में भाग लेने जा रहे शिया मुसलमानों को निशाना बना कर यह हमला किया गया. इन आत्मघाती हमलों में महिलाओं के शामिल होने की ख़बर है. जैसे ही तीर्थयात्रियों का जत्था सेंट्रल कररादा ज़िले से गुज़रा तीन आत्मघाती हमलावरों ने तीर्थ यात्रियों पर हमला कर दिया. सुरक्षा कर्मियों और अस्पताल के अधिकारियों ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि सोमवार को हुए इस हमले में मारे गए लोगों में महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं. आठवीं सदी के प्रसिद्ध इमाम मूसा अल-कादिम की मौत को लेकर मानए जाने वाला यह सलाना उत्सव मंगलवार को ख़त्म होगा जिसमें दस लाख से भी ज़्यादा श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. हाल के वर्षों में दरगाह पर जाने वाले शिया तीर्थयात्रियों को चरमपंथी सुन्नी निशाना बनाते रहे हैं. तीर्थयात्रा को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा के काफ़ी बंदोबस्त किए गए हैं. रविवार को बगदाद के बाहरी इलाक़े में सुरक्षा के बावजूद एक बंदूकधारी ने सात तीर्थयात्रियों को मार डाला. वर्ष 2005 में दरगाह स्थल के रास्ते में पड़ने वाले एक पुल पर मचे भगदड़ में 900 सौ से ज़्यादा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला07 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना शिया लड़ाकों के मारे जाने का दावा20 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में हमले में 15 लोग मारे गए22 जून, 2008 | पहला पन्ना चार अमरीकियों सहित दस लोग मारे गए24 जून, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में कर्फ़्यू में ढील नहीं29 मार्च, 2008 | पहला पन्ना कार बम धमाके से दहला इराक़ी शहर10 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||