|
चार अमरीकियों सहित दस लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी बग़दाद में एक सरकारी दफ़्तर में हुए बम धमाके में कुल दस लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में छह इराक़ी नागरिक और चार अमरीकी शामिल हैं जिनमें से दो इराक़ में तैनात सैनिक थे. अमरीकी दूतावास के अधिकारियों ने बताया है मारे गए दोनों अमरीकी नागरिक सरकारी अधिकारी थे, एक व्यक्ति अमरीकी विदेश मंत्रालय और दूसरा रक्षा मंत्रालय से संबद्ध था. इस विस्फोट में दस आम नागरिक घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अमरीका सेना का कहना है कि यह हमला शिया विद्रोहियों के एक गुट ने किया था. इराक़ी पुलिस ने बताया है कि हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया था लेकिन अमरीकी जाँचकर्ताओं का कहना है कि बम को इमारत में रखा गया था. अमरीकी सैनिकों ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है जो घटनास्थल से भाग रहा था, जाँचकर्ताओं का कहना है कि उसके शरीर और कपड़ों में विस्फोटक के अंश पाए गए हैं. बम सद्र सिटी काउंसिल के उप प्रमुख के कमरे में फटा जिसमें वे ख़ुद भी घायल हो गए हैं. सद्र सिटी बग़दाद में घनी आबादी वाला इलाक़ा सद्र सिटी विद्रोही शिया गुटों का गढ़ माना जाता है. सद्र सिटी में अक्सर हथियारबंद विद्रोहियों और अमरीकी सैनिकों के बीच मुठभेड़ होती रहती है, विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र की मेहदी सेना के हथियारबंद लड़ाके यहाँ काफ़ी सक्रिय हैं. सोमवार को एक बंदूकधारी व्यक्ति ने सिटी काउंसिल की बैठक के दौरान अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं जिसमें दो सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए. सद्र सिटी को शिया विद्रोहियों के नियंत्रण से बाहर निकालने के लिए अमरीका स्थानीय निकायों को दोबारा खड़ा करना चाहता है जिसे काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान पर हमले के लिए इस्तेमाल नहीं'08 जून, 2008 | पहला पन्ना सेना-शिया लड़ाकों के बीच संघर्षविराम11 मई, 2008 | पहला पन्ना 'सद्दाम की जेल डायरी' के अंश प्रकाशित07 मई, 2008 | पहला पन्ना अब कटघरे में पूर्व इराक़ी उपप्रधानमंत्री29 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना तारिक़ अज़ीज़ पर मुक़दमा चलेगा24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी22 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||