|
'इराक़ में अल क़ायदा नेता मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने दावा किया है कि इराक़ के उत्तरी शहर मूसल में कार्रवाई के दौरान अल क़ायदा के दूसरे सबसे बड़े नेता की मौत हो गई. अमरीकी सेना ने इस अल क़ायदा नेता को मोरक्को का निवासी बताया है. वे अबू क़सवराह या अबू सारा के नाम से जाने जाते थे. अमरीकी सेना की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि अबू क़सवराह जून 2007 में अलक़ायदा के वरिष्ठ कमांडर बन गए थे और अफ़ग़ानिस्तान व पाकिस्तान के अल क़ायदा नेताओं के साथ समझौता किया था. इराक़ में अलक़ायदा के सबसे बड़े नेता अबू अय्यूब अल मासरी उर्फ़ अबू हमज़ा अल मुहाज़िर माने जाते हैं. सैन्य कार्रवाई बयान के मुताबिक अबू क़सवराह पाँच अक्तूबर को हुए एक हमले में मारे गए. अमरीकी सेना ने मूसल में अलक़ायदा के संदिग्ध सदस्यों पर इस साल कई हमले किए हैं. अमरीकी सेना का मानना है कि अल क़ाय़दा की ही इराक़ में कुछ मज़बूत पकड़ है. दो दिन पहले ही अमरीकी सेना ने कहा था कि उसने इराक़ में अलक़ायदा के एक वरिष्ठ कमांडर माहिर अल ज़ुबायदी को मार गिराया है. ज़ुबायदी अबू असद और अबू रामी के नाम से भी जाना जाते थे. कहा जा रहा था कि इराक़ में पिछले वर्षों में हुए कुछ विभत्स हमलों में अल ज़ुबायदी का महत्वपूर्ण योगदान था. |
इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान जाएँगे और ब्रितानी सैनिक16 जून, 2008 | पहला पन्ना चार अमरीकियों सहित दस लोग मारे गए24 जून, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ से महत्वपूर्ण है अफ़गानिस्तान'15 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना इराक़ः बम विस्फोट में 21 की मौत08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना अनबार का नियंत्रण इराक़ के पास01 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 22 मरे15 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में कई विस्फोट, 30 की मौत28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||