|
बग़दाद में अमरीका विरोधी रैली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के लगभग 50 हज़ार समर्थकों ने इराक़ में अमरीकी सेनाओं के वर्ष 2011 तक तैनात रहने की योजना के विरोध में बग़दाद में प्रदर्शन किया है. ये लोग उस समझौता के मसौदे का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत अमरीकी सेनाओं की इराक़ से वर्ष 2011 तक ही वापसी हो पाएगी. वे चाहते हैं कि अमरीकी सेना तत्काल इराक़ से बाहर निकल जाए. मुक़्तदा अल सद्र की ओर से पढ़े गए एक बयान में उन्होंने इस समझौते की निंदा की और इराक़ के अन्य समुदायों से भी अपील की कि वे ऐसा ही करें. उनके समर्थकों ने राष्ट्रपति बुश और अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस के पुतले जलाए. प्रदर्शनकारी 'कब्ज़ा करने वालो बाहर जाओ' चिल्लाते हुए नारे लगा रहे थे. आम शियाओं का समर्थन इराक़ और अमरीका के वार्ताकारों ने कई महीनों की बातचीत के बाद जिस समझौते के मसौदे पर सहमति जताई है उसके अनुसार अमरीकी सेना इराक़ में वर्ष 2011 तक तैनात रहेगी. इस समझौते की इराक़ी सरकार ने अभी पुष्टि करनी है. अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं को संयुक्त राष्ट्र की ओर से इराक़ में इस साल के अंत तक रहने की अनुमति है. इराक़ में इस समय एक लाख 52 हज़ार विदेशी सैनिक हैं जिनमें से एक लाख 44 हज़ार अमरीकी सैन्य कर्मचारी है. बीबीसी के बग़दाद संवाददाता जिम मोयर का कहना है कि मुक़्तदा अल सद्र के उग्र विरोध को आम शियाओं का समर्थन प्राप्त है और ये विरोध प्रदर्शन उसी समर्थन की एक झलक थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सैनिकों की संख्या और घट सकती है'15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी'14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश सैनिकों की कटौती की घोषणा करेंगे11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में सैनिकों की बढ़ोतरी कारगर'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम'10 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी फ़ौजें एक साल में इराक़ से हटें'07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||