|
'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए एक सर्वेक्षण के मुताबिक ज़्यादातर इराक़ी मानते हैं कि पिछले छह महीनों में वहाँ अमरीकी सैनिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करना एक विफल क़दम रहा है. ज़्यादातर लोग मानते हैं कि बग़दाद और आस-पास के इलाक़ों में बढ़ी सैन्य मौजूदगी से हालात और बदतर हुए हैं. फ़रवरी महीने में हुए एक सर्वेक्षण की तुलना में अब ज़्यादा लोग चाहते हैं कि गठबंधन सेना इराक़ से चली जाए लेकिन आधे से अधिक लोगों ने ये भी कहा कि सुरक्षा स्थिति सुधरने तक उन्हें यहाँ रहना चाहिए. बीबीसी, एबीसी न्यूज़ और एनएचके के लिए हुए सर्वेक्षण में 18 प्रांतों में दो हज़ार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वेक्षण में लोगों से पूछा गया कि क्या बग़दाद में अमरीकी सैनिकों की बढ़ती संख्या से सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं, पुनर्निर्माण का काम तेज़ हुआ है और क्या राजनीतिक बातचीत के लिए माहौल बेहतर हुआ है या नहीं. हर पहलू के बारे में ज़्यादातर लोगों का कहना था कि हालात ख़राब हुए हैं. सैनिकों की संख्या इस मकसद से बढ़ाई गई थी कि ताकि राजनीतिक मेल-मिलाप के लिए माहौल बन सके लेकिन बहुत कम लोगों का मानना था कि राजनीतिक स्तर पर बातचीत के लिए माहौल तैयार हुआ है. सर्वेक्षण के मुताबिक छह महीने पहले के मुकाबले आम तौर पर लोगों में ज़्यादा निराशा देखने को मिली. लोगों का मानना था कि बिजली, साफ़ पानी जैसे रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं. सर्वेक्षण 17 और 24 अगस्त के बीच हुआ और इसमें ग़लती की आशंका 2.5 प्रतिशत है. सर्वेक्षण के नतीजे उसी दिन जारी हुए हैं जिस दिन इराक़ में अमरीकी कमांडर जनरल डेविड पेट्रियॉस और इराक़ में अमरीकी कमांडर रयान क्रॉकर कांग्रेस में इराक़ की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी फ़ौजें एक साल में इराक़ से हटें'07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश इराक़ में मिल रही सफलता से खुश03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||