|
बुश इराक़ में मिल रही सफलता से खुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने संकेत दिया है कि इराक़ में मिल रही सफलता कायम रहने पर सैनिकों की संख्या में कटौती की जा सकती है. जॉर्ज बुश अचानक सोमवार को इराक़ के दौरे पर पहुँचे थे. उनके साथ अमरीकी सुरक्षा सलाहकार स्टीफ़न हैडली भी थे. उनका विमान इराक़ के हिंसाग्रस्त अनबार प्रांत में उतरा. लगभग सात घंटे बिताने के बाद वो वापस लौट गए हैं. इराक़ यात्रा के दौरान जॉर्ज बुश ने वहाँ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से मुलाक़ात की और अमरीकी सैनिकों को संबोधित भी किया. अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स बुश के पहुँचने से पहले ही इराक़ आ गए थे. राष्ट्रपति बुश आख़िरी बार करीब एक साल पहले इराक़ गए थे. पिछली बार की तरह इस बार का बुश का दौरा भी गुप्त रखा गया था. राष्ट्रपति बुश ऑस्ट्रेलिया जाते समय बीच में इराक़ में रुके. कुछ दिन बाद ही अमरीकी सैन्य कमांडर कॉंग्रेस को रिपोर्ट सौंपने वाले हैं जिसमें इस साल इराक़ में और अमरीकी सैनिक भेजने की योजना पर वो अपनी राय देंगे. संवाददाताओं का कहना है कि इराक़ में अमरीकी नीति को लेकर अगले दो महीने काफ़ी अहम हैं. रिपोर्ट बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अनबार प्रांत के हवाई ठिकाने पर बुश के उतरने का फ़ैसला काफ़ी अहम है क्योंकि इसे सुन्नी चरमपंथ का गढ़ माना जाता है. संवाददाता के मुताबिक अमरीका मानता है कि सुन्नी चरमपंथियों से मिलने वाली चुनौती कम करने में वो काफ़ी हद तक कामयाब रहा है क्योंकि कई स्थानीय कबीले चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हो गए हैं. अमरीका के नेतृत्व वाली सेना का समर्थन कर रहे कई इमामों की इराक़ में हत्या की जा चुकी है. इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी समेत इराक़ के कई वरिष्ठ राजनेता अमरीकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए अनबार आए. शिया नेता नूरी अल मलिकी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से ये सिर्फ़ तीसरा मौका है कि वो शिया सुन्नी बहुल इलाक़े अनबार में आएँ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश की आलोचना की23 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सेना बुलाने का प्रस्ताव पारित13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में सैनिक मोर्चे पर सफलता'12 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||