|
'इराक़ में सैनिक मोर्चे पर सफलता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी नीति पर अंतरिम रिपोर्ट में सीमित राजनीतिक प्रगति दिखाई गई है. लेकिन अधिकारियों ने सैन्य मोर्चे पर उपलब्धि की बात की है क्योंकि जातीय हिंसा में कमी आई है. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ अमरीका संसद ने इराक़ी सरकार के सामने जो लक्ष्य रखे थे, उनमें से आधे ही पूरे हुए हैं. लेकिन अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के इराक़ में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के फ़ैसले से सैनिक मोर्चे पर ज़्यादा प्रगति हुई है. इराक़ में अमरीकी नीति पर रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाने वाली है. लेकिन व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजधानी बग़दाद में जातीय हिंसा में कमी आई है. इस साल जनवरी में इराक़ में अतिरिक्त अमरीकी सैनिक तैनात किए गए हैं. इसके बाद से अमरीकी नीति का यह पहला आकलन है. वॉशिंगटन से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी में इराक़ मुद्दे पर चल रहा मतभेद कम हो पाएगा या नहीं. अमरीकी संसद बुश प्रशासन पर ये दबाव बढ़ा रही है कि वह अपनी इराक़ नीति में बदलाव करे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया01 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर धैर्य रखने की सलाह दी19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||