|
'सैनिकों की संख्या और घट सकती है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या में आंशिक कटौती की राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की घोषणा के एक दिन बाद रक्षा मंत्री रॉबर्ट्स गेट्स ने कहा है कि अगले साल के अंत तक और कटौती हो सकती है. रक्षा मंत्री गेट्स ने कहा है कि जनवरी 2009 तक इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या एक लाख तक हो सकती है. उल्लेखनीय है कि जॉर्ज बुश ने एक दिन पहले ही कहा था कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या में आंशिक कटौती होगी. राष्ट्रपति बुश ने कहा था कि दिसंबर तक कोई आठ हज़ार सैनिक वापस लौटेंगे. उनकी इस घोषणा की विपक्षी डेमोक्रेट्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि यह 'बहुत देर से- बहुत थोड़ा' जैसी घोषणा है. और कटौती रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी सैन्य अभियान संक्रमण काल में प्रवेश कर रहा है जिसमें अमरीकी सेना की भूमिका रक्षक सेना की हो जाएगी. उनका कहना है कि इसके बाद अमरीकी फ़ौजें इराक़ में चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ेगी और उसकी सीमाओं की रक्षा करेगी. इस बीच इराक़ी विदेशी मंत्री होश्यार ज़ेबारी ने माना है कि इराक़ में राजनीति की दिशा में प्रगति की आवश्यकता और राष्ट्रीय एकता की ज़रुरत है. इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इराक़ में प्रगति बहुत कम हुई है. व्हाइट हाउस का कहना है कि राजनीति और सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में प्रगति के लिए जो 18 बिंदु निर्धारित किए गए थे, इराक़ ने उसमें से सिर्फ़ 9 में सफलता पाई है. बुश की घोषणा राष्ट्रपति बुश ने शुक्रवार को अमरीकी जनता को संबोधित करते हुए इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा है था कि इस महीने के अंत में जो दो हज़ार मरीन सैनिक वापस लौट रहे हैं उनकी जगह नई नियुक्तियाँ नहीं की जाएँगीं और 5,700 सैनिकों की वापसी क्रिसमस से पहले हो जाएगी. राष्ट्रपति बुश ने कहा था कि यदि परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं तो अगली गर्मियों तक लगभग 30 हज़ार सैनिकों की वापसी हो जाएगी. सैनिकों की वापसी को इराक़ में मिलने वाली सफलता से जोड़ते हुए उन्होंने कहा था, "हम जितने ज़्यादा सफल होंगे, उतने ज़्यादा सैनिकों की वापसी हो सकेगी." उन्होंने जनरल पेट्रॉस से कहा था कि वे अगले साल मार्च में इराक़ पर एक और रिपोर्ट पेश करें. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ से सैनिकों की आंशिक वापसी'14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में प्रमुख सुन्नी नेता की हत्या14 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में सैनिकों की बढ़ोतरी कारगर'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम'10 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी फ़ौजें एक साल में इराक़ से हटें'07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति की आलोचना02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||