|
बुश सैनिकों की कटौती की घोषणा करेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति बुश अगले सप्ताह अपने संबोधन में इराक़ में अमरीकी सैनिकों की कमी की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति बुश अगली गर्मियों तक लगभग 30 हज़ार अमरीकी सैनिकों में कटौती का ऐलान कर सकते हैं. उनका कहना है कि राष्ट्रपति बुश जनरल पेट्रास के उस बयान से सहमत हैं जो उन्होंने अमरीकी कांग्रेस के समक्ष दिया था जिसमें उन्होंने इराक़ में अमरीकी सैनिकों को घटाने की बात कही थी. दूसरी ओर इराक़ में अमरीकी सेना के प्रमुख डेविड पेट्रास अमरीकी कांग्रेस के सामने फिर पेश हुए. जवाब तलब राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार बराक ओबामा ने डेविड पेट्रास और इराक़ में अमरीकी राजदूत रेयान क्रॉकर से कहा कि इराक़ में सैन्य अभियान विदेश नीति की भारी भूल है. उनका कहना था कि अमरीकी सैनिकों की तैनाती शांति स्थापित करने में असफल रही है. बराक ओबामा ने कहा कि इसकी वजह से दुनिया भर में चरमपंथियों की संख्या बढ़ी है. इसके पहले अमरीकी कमांडर जनरल डेविड पेट्रास ने कहा था कि इराक़ में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के सभी उद्देश्य 'काफ़ी हद तक' पूरे हो गए हैं. अमरीकी कांग्रेस के समक्ष बयान देते हुए पेट्रास ने कहा कि इराक़ में फ़रवरी के बाद तेज़ हुई हिंसा में अब कमी आई है. ग़ौरतलब है कि जनरल पेट्रास और इराक़ में अमरीकी राजदूत रेयान क्रॉकर दोनों ही कांग्रेस की एक समिति के समक्ष बयान दे रहे हैं. इस सुनवाई को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति के मद्देनज़र अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में सैनिकों की बढ़ोतरी कारगर'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'लक्ष्य में नाकाम इराक़ सरकार'05 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य मौजूदगी बढ़ाना विफल क़दम'10 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुश इराक़ में मिल रही सफलता से खुश03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति की आलोचना02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सद्र के फ़ैसले से अमरीका खुश01 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||