BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 अगस्त, 2005 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा में पीछे छूट गए हैं पालतू जानवर
ग़ज़ा
ग़ज़ा में कई लोग अपने जानवरों को छोड़ कर चले गए हैं.
ग़ज़ा में यहूदी बस्तियाँ ख़ाली करवा ली गई हैं और लोग इलाक़ा छोड़कर जा चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि कई लोग अपने पालतू जानवर पीछे छोड़ गए हैं.

इसराइल में जानवरों के लिए काम करने वाले एक संस्था के कार्यकर्ता अब ग़ज़ा के ख़ाली इलाक़ों में जाकर इन जानवरों को ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं.

बस्तियाँ ख़ाली करते वक्त कई लोग अपने कुत्तों, बिल्लियों, मुर्गियों, कछुओं और बकरियों को यहीं छोड़ गए हैं.

एक अनुमान के मुताबिक़ क़रीब 200 पालतू जानवर ग़ज़ा में पीछे छूट गए हैं और इसके पहले की ग़ज़ा में बुलडोज़र मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दें, कार्यकर्ता इन्हें ढूँढने की कोशिश में जुटे हैं.

चैरिटी संस्था हाकोल चाय ने अपने कार्यकर्ताओं और कुछ डॉक्टरों को ग़ज़ा भेजा है.

 हमें बिल्ली का एक बच्चा मिला जो सिर्फ तीन महीने का था. लगता है इसे काफ़ी तकलीफ़ उठानी पड़ी है
ताली लावाई, कार्यकर्ता

इसराइल में जानवरों की भलाई के लिए काम करने वाली ये संस्था अब तक क़रीब 100 जानवरों को बचा चुकी है.

संस्था से जुड़ी ताली लावाई ने एएफपी को बताया कि समय बहुत कम है और एक बार बुलडोज़रों ने मकान तोड़ दिए तो किसी को भी ढूँढना मुश्किल हो जाएगा.

उन्होंने बताया, "हमें बिल्ली का एक बच्चा मिला जो सिर्फ तीन हफ़्ते का था. लगता है इसे काफ़ी तकलीफ़ उठानी पड़ी है."

वर्ष 2004 में इसराइली सेना द्वारा मारे गए छापे में दक्षिणी ग़ज़ा के चिड़ियाघर में कई शुतुरमुर्ग़, कंगारू,मगरमच्छ और पक्षी मारे गए थे.

66तिलचट्टों की गंध या...
मादा तिलचट्टे की यौन गंध अब शायद नर तिलचट्टों की मौत बन जाए...
66जानवरों की गिरफ़्तारियाँ
नाइजीरिया में खुले घूमते जानवरों से तंग आकर उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा.
66ख़तरे में जीवन
एक संस्था के अनुसार पौधों और जानवरों की 12 हज़ार प्रजातियाँ लुप्त हो सकती हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>