|
बुश ने हमास को दोषी ठहराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पर इसराइल के हवाई हमलों और फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों के एक हफ़्ते बाद अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने हिंसा के लिए फ़लस्तीनी संगठन हमास को दोषी ठहराया है. उधर निर्वासन का जीवन बिता रहे हमास के नेता खालिद मशाल ने हिंसा शुरु होने के बाद पहले सार्वजनिक बयान में इसराइल को चेतावनी दी है कि यदि वह ग़ज़ा में ज़मीनी सैन्य कार्रवाई करता है तो उसे 'काले भविष्य' का सामना करना पड़ेगा. ग़ौरतलब है कि हाल में ग़ज़ा के संदर्भ में इसराइल-हमास संघर्षविराम ख़त्म हो गया था. हमास ने इसराइल पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए संघर्षविराम आगे न बढ़ाने का फ़ैसला किया था. पिछले एक हफ़्ते में इसराइल ने ग़ज़ा पर ये कहते हुए हवाई हमले किए हैं कि ग़ज़ा से फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइल पर रॉकेट हमले कर रहे हैं. इन हवाई हमलों में संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 421 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से कम से कम 25 प्रतिशत आम नागरिक हैं. उधर फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों में चार इसराइली मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने ग़ज़ा में ख़राब हो रही मानवीय स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया है. 'आत्मसमर्पण नहीं करेंगे' राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने हमास को 'आतंकवादी संगठन' बताते हुए आरोप लगाया है कि 'ईरान और सीरिया उसे मदद दे रहे हैं और कहा है कि हमास इसराइल की तबाही चाहता है.' उनका कहना है कि ग़ज़ा में संघर्षविराम की निगरानी ज़रूरी होगी ताकि फ़लस्तानी इलाक़ों में हथियारी की तस्करी बंद हो. अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में राष्ट्रपति बुश ने हमास और ऐसे अन्य संगठनों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई आहवान किया. उन्होंने कहा - "ग़ज़ा में ऐसी निगरानी प्रक्रिया स्थापित करनी होगी जिससे वहाँ आतंकवादी गुटों को हथियारों की तस्करी बंद हो सके." उनका कहना था, "मैं सभी पक्षों से अनुरोध करुँगा कि वे हमास पर दबाव बनाएँ ताकि वह आतंक से दूर होकर शांति के लिए काम कर रहे फ़लस्तीनी नेताओं को समर्थन दे." उधर हमास के निर्वासित नेता खालिद मशान ने कहा कि हमास का संघर्ष और विरोध का मूलभूत ढांचा कायम है. अरबी टीवी चैनल अल-जज़ीरा पर प्रसारित उनके बयान में कहा गया है - "हम टूटने नहीं वाले हैं और न ही आत्मसमर्पण करने वाले हैं. हम आपकी शर्तों के सामने भी झुकने वाले नहीं हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने कहा युद्धविराम नहीं होगा31 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में इसराइली हमले चौथे दिन जारी30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हवाई हमले27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में दो सौ से ज़्यादा मरे27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||