|
इसराइली सेना गज़ा पट्टी में घुसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारी संख्या में इसराइली सेना गज़ा पट्टी के उत्तरी इलाक़े में प्रवेश कर गई है. इसराइल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि ज़मीनी कार्रवाई लंबी चल सकती है. स्थिति की समीक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि हमास ने इसके सिवा कोई और विकल्प नहीं छोड़ा है. एहुद बराक ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अपने नागरिकों को हमास के रॉकेट हमलों के लिए नहीं छोड़ सकता. इसराइली अधिकारियों ने कहा है कि ज़मीनी लड़ाई का मकसद गज़ा के उन इलाक़ों को क़ब्ज़े में लेना है जहाँ से हमास चरमपंथी रॉकेट चलाते हैं. इसराइल ने हज़ारों की संख्या में अपने रिजर्व सैन्य बल को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं क्योंकि ताज़ा अभियान लंबा चल सकता है. हमास की चेतावनी हमास अधिकारियों ने भी इसराइली सेना के घुसने की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ज़मीनी लड़ाई के साथ-साथ टेलीविज़न तस्वीरों से साफ है कि हवाई हमले भी जारी हैं. इससे पहले आठ दिन से चल रहे आक्रमण में पहली बार इसराइली सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया. तोपों के इस्तेमाल को गज़ा में इसराइली सेना की ज़मीनी कार्रवाई की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था. हमास के ख़िलाफ़ किए जा रहे हमलों में अब तक 400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा में इसराइली हमले चौथे दिन जारी30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना 'इसराइल और हमास अपने हमले रोकें'29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 315 हुई29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||