|
हमास के वरिष्ठ नेता मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पर इसराइल के हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता नज़ार रयान की मौत हो गई है. हमास अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. नज़ार रयान इसराइल के घोर विरोधी थे और वे इसराइल के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमले की अपील करते थे. इसराइल ने लगातार छठे दिन ग़ज़ा पट्टी में कार्रवाई जारी रखी है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम का प्रस्ताव गिर गया है. गुरुवार को इसराइल ने अपने हवाई हमले में संसद भवन और न्याय मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया. ऐसी ख़बरें भी है कि हमले में बच्चों के एक अस्पताल को भी नुक़सान पहुँचा है.
इस बीच हमास चरमपंथियों की ओर से इसराइल पर कई रॉकेट दाग़े गए हैं. बुधवार को इसराइल ने 48 घंटे के संघर्षविराम की मांग को ठुकरा दिया था. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लड़ाई रोकने का मिस्र और लीबिया का एक प्रस्ताव गिर गया है. अमरीका और ब्रिटेन ने शिकायत की थी कि इस प्रस्ताव में इसराइल के हवाई हमले रोकने की बात तो है लेकिन हमास के रॉकेट हमले को कोई ज़िक्र नहीं है. निशाना शनिवार से इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमला शुरू किया है. इसराइल ने अपने हमले में हमास के सुरक्षा मामलों से जुड़ी इमारतों, सरकारी भवनों को ख़ास तौर पर निशाना बनाया है. फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइली हमले में अभी तक 391 लोग मारे जा चुके हैं. जबकि रॉकेट हमलों में चार इसराइलियों की मौत हुई है. इसराइल का दावा है कि उसने अपने हमलों में उन पाँच सुरंगों को निशाना बनाया है जिनसे तस्करी की जाती थी. इसके अलावा हथियार बनाने की फ़ैक्टरी और गोदाम पर भी हमला किया गया है. इसराइल ने रफ़ा में हमास के पुलिस कमांड सेंटर पर भी हवाई हमला किया है. संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी का कहना है कि ग़ज़ा में मानवीय स्थिति बदतर हो रही है. एजेंसी ने ग़ज़ा में खाद्यान्न सामग्री और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का काम शुरू किया है. एजेंसी की आयुक्त कैरेन अबू ज़ैद ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग बिना खाना खाए रह रहे हैं. उन्होंने बताया, "हम पहली बार ऐसा देख रहे हैं कि लोग कूड़े के डब्बे में से खाने की चीज़े तलाश कर रहे हैं. लोग भीख मांग रहे हैं, जो इलाक़े के लिए नई चीज़ है." खाद्यान्न सामग्री की कमी हालाँकि इसराइल की सेना के कैप्टेन बेंजामिन रूटलैंड ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री पहुँच रही है.
दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की नाकाम कोशिशों के बावजूद लड़ाई रोकने के लिए कूटनीतिक कोशिशें जारी हैं. फ़्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी ने कहा है कि वे सोमवार को क्षेत्र का दौरा करेंगे हालाँकि उनका ग़ज़ा जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. इसराइल और हमास का कहना है कि वे भविष्य में संघर्ष विराम पर विचार कर सकते हैं लेकिन दोनों की शर्तें बिल्कुल अलग हैं. इसराइल चाहता है कि हमास के रॉकेट हमले पर स्थायी रोक लगे जबकि हमास का कहना है कि इसराइल अपने हवाई हमले रोके और ग़ज़ा की नाकेबंदी भी ख़त्म करे. इसराइल में कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ वहाँ की ज़्यादातर जनता हवाई हमले का समर्थन कर रही है लेकिन ज़मीनी कार्रवाई को लेकर समर्थन कम है. हालाँकि इसराइली रक्षा मंत्री एहुद बराक कि व्यापक कार्रवाई की बात कही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने कहा युद्धविराम नहीं होगा31 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में इसराइली हमले चौथे दिन जारी30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हवाई हमले27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में दो सौ से ज़्यादा मरे27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||