|
ग़ज़ा अभियान रोका नहीं जाएगा: इसराइल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास को बड़ा झटका दिया गया है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में अभियान जारी रहेगा. एहुद बराक ने इसराइली सांसदों से कहा कि अभी इसराइल ने अपना मकसद हासिल नहीं किया है. रविवार रात को इसराइल ने 30 हवाई हमले किए. पूर्वी ग़ज़ा में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर है. फ़लस्तीनी सू्त्रों के मुताबिक एक परिवार के सात लोग मारे गए हैं. वहीं हमास के नेता महमूद ज़हार ने कहा है कि इसराइल के विरुद्ध बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. फ़लस्तीनी सूत्रों के मुताबिक मरनों वालों की संख्या 500 से ज़्यादा है जबकि 2500 लोग घायल हैं. लेकिन इस संख्या की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है. फ़लस्तीनी चरमपंथी रॉकेट हमलों में पाँच इसराइली भी मारे गए हैं. ग़जा़ पर हमलों का ये दसवां दिन है. कूटनीतिक प्रयास एहुद बराक ने कहा है कि जब तक इसराइली नागरिकों के लिए शांति सुनिश्चित नहीं करवाई जाती तब तक अभियान जारी रहेगा. हालांकि इसराइल ने कहा है कि बाद में वो ग़ज़ा में ज़्यादा राहत सामग्री ले जाने की अनुमति देगा. इस बीच ग़जा़ में संघर्षविराम के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं. मध्य पूर्व के लिए बने एक मिशन की अगुआई फ़्रांस के राष्ट्रपति कर रहे हैं. निकोला सार्कोज़ी मध्य पूर्व के दौरे पर रहेंगे और वे मिस्र, सीरिया, यरुशलम, रमल्ला भी जाएँगे. फ़्रांस के विदेश मंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाक़ात की है. उन्होंने कहा कि ग़जा में तनाव कम करने में मिस्र अहम भूमिका निभा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पर इसराइली हमला: एक ब्यौरा05 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सेना और हमास के बीच लड़ाई04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में घुसी इसराइली सेना, ज़मीनी लड़ाई शुरू04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: सुरक्षा परिषद में मतदान नहीं, बमबारी जारी01 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बुश ने हमास को दोषी ठहराया03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||