BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2008 को 23:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्वांतानामो बंद करने की योजना
ग्वांतानामो बे
ग्वांतानामो बे में अब भी लगभग 250 बंदियों को रखा गया है
अमरीकी रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स ने ग्वांतानामो बे बंदी गृह को बंद करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक दल बंदियों को हटाने पर विचार करेगा, इसमें ये ध्यान रखा जाएगा कि वे अमरीकी जनता के लिए कोई ख़तरा न बनें.

उल्लेखनीय है कि ग्वांतानामो बे में लगभग 250 बंदियों को रखा गया है. इनमें से कुछ पर 11 सितंबर के हमलों में शामिल होने का आरोप है.

इसके पहले अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि वो कार्यभार संभालने के दो साल के भीतर ग्वांतानामो बे बंदीगृह को बंद कर देंगे.

उन्होंने कहा था कि इसी समय सीमा में अमरीका में प्रताड़ना को भी बंद कर दिया जाएगा.

बराक ओबामा का कहना था कि वे अमरीका की सुरक्षा ज़रुरतों और संविधान के बीच संतुलन क़ायम करना चाहते हैं.

ओबामा ने कहा कि उन्होंने कई मुद्दों की समय सीमा तय की है.

आपत्ति

मानवाधिकार समूह काफ़ी लंबे समय से बंदी गृह को बंद करने की माँग करते रहे हैं.

उनका कहना है कि बंदी गृह अंतराष्ट्रीय क़ानून के मानकों पर यह खरा नहीं उतरता है.

ग़ौरतलब है कि क्यूबा में अमरीकी नौसैनिक अड्डे ग्वांतनामो बे शिविर में वर्ष 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के बाद से अनेक लोगों को बंदी बनाकर रखा गया था.

उनमें से अनेक को रिहा किया जा चुका है लेकिन क़रीब 250 लोग अब भी वहाँ बंद हैं.

इस महीने की शुरुआत में पुर्तगाल ने कुछ बंदियों को लेने की पेशकश की थी, साथ ही उसने यूरोपीय संघ के देशों से भी ऐसे क़दम उठानी की अपील की है.

उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुने के बाद वर्तमान रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स को फिर से चुने जाने का फ़ैसला किया है.

ग्वांतानामो बे शिविरबुश प्रशासन को झटका
सुप्रीम कोर्ट ने ग्वांतानामो बे के बंदियों को अदालत जाने के अधिकार दे दिए हैं.
वाटरबोर्डिंग पर विवाद
राज़ उगलवाने के लिए वाटरबोर्डिंग के इस्तेमाल को यातनादायक बताया जा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>