|
ग्वांतानामो बंद करने की योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स ने ग्वांतानामो बे बंदी गृह को बंद करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया है. अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक दल बंदियों को हटाने पर विचार करेगा, इसमें ये ध्यान रखा जाएगा कि वे अमरीकी जनता के लिए कोई ख़तरा न बनें. उल्लेखनीय है कि ग्वांतानामो बे में लगभग 250 बंदियों को रखा गया है. इनमें से कुछ पर 11 सितंबर के हमलों में शामिल होने का आरोप है. इसके पहले अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि वो कार्यभार संभालने के दो साल के भीतर ग्वांतानामो बे बंदीगृह को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा था कि इसी समय सीमा में अमरीका में प्रताड़ना को भी बंद कर दिया जाएगा. बराक ओबामा का कहना था कि वे अमरीका की सुरक्षा ज़रुरतों और संविधान के बीच संतुलन क़ायम करना चाहते हैं. ओबामा ने कहा कि उन्होंने कई मुद्दों की समय सीमा तय की है. आपत्ति मानवाधिकार समूह काफ़ी लंबे समय से बंदी गृह को बंद करने की माँग करते रहे हैं. उनका कहना है कि बंदी गृह अंतराष्ट्रीय क़ानून के मानकों पर यह खरा नहीं उतरता है. ग़ौरतलब है कि क्यूबा में अमरीकी नौसैनिक अड्डे ग्वांतनामो बे शिविर में वर्ष 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के बाद से अनेक लोगों को बंदी बनाकर रखा गया था. उनमें से अनेक को रिहा किया जा चुका है लेकिन क़रीब 250 लोग अब भी वहाँ बंद हैं. इस महीने की शुरुआत में पुर्तगाल ने कुछ बंदियों को लेने की पेशकश की थी, साथ ही उसने यूरोपीय संघ के देशों से भी ऐसे क़दम उठानी की अपील की है. उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुने के बाद वर्तमान रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स को फिर से चुने जाने का फ़ैसला किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो साल में बंद होगी ग्वांतानामो जेल18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना अभियुक्तों की दोष स्वीकारने की इच्छा08 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना पहली बार ग्वांतानामो बे का फ़ुटेज रिलीज़15 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे शिविर बंद तो कर दें पर...'21 मई, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो पर बुश प्रशासन को झटका12 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो मामला: बुश प्रशासन को झटका30 जून, 2007 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में क़ैदी ने 'आत्महत्या' की31 मई, 2007 | पहला पन्ना संदिग्ध चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सुनवाई09 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||