|
पहली बार ग्वांतानामो बे का फ़ुटेज रिलीज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली बार ग्वांतानामो बे में क़ैद एक बंदी से पूछताछ का वीडियो जारी किया गया है. कनाडा के मीडिया का कहना है कि इस वीडियो में दिखाया गया है कि 2003 में कनाडा के कुछ अधिकारी 16 वर्षीय उमर खद्र से उस घटनाक्रम के बारे में पूछताछ कर रहे हैं जिसके बाद अमरीकी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. ये वीडियो गुप्त रूप से एक एयर डक्ट से फ़िल्माया गया था. कनाडा के इस नागरिक पर आरोप है कि उसने 2002 में अफ़ग़ानिस्तान में एक ग्रेनेड फेंका था जिससे एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई थी. उमर उस समय 15 साल के थे जब अल क़ायदा के एक संदिग्ध शिविर में गोलीबारी के दौरान अमरीकी सेना ने उन्हें पकड़ा था. जारी किए गए वीडियो में उमर परेशान दिख रहे हैं और मेडिकल सुविधाओं के बारे में शिकायत कर रहे हैं. कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने मई में कहा था कि या तो कनाडा के अधिकारी उमर के ख़िलाफ़ सुबूत सौंपें या फिर उसे मुकदमा लड़ने का मौका दें. उमर खद्र ग्वांतानामो जेल में बंद एक मात्र पश्चिमी क़ैदी हैं. दस मिनट के वीडियो में उमर को रोते हुए दिखाया गया है और उन्होंने अपना चेहरा हाथों में छिपा रखा है. वे बार-बार बोल रहे हैं- मेरी मदद करो. एक समय वो अपनी संतरी रंग की कमीज़ उठा कर विदेश मंत्रालय के अधिकारी और कनाडा की ख़ुफ़िया सेवा के एजेंट को कमर और पेट के घाव दिखा रहे हैं. उमर के मुताबिक ये चोट अफ़ग़ानिस्तान में उन्हें लगी थी. एक अधिकारी उमर से कहता है," मैं डॉक्टर नहीं हूँ पर मुझे लगता है कि तुम्हें अच्छी मेडिकल सुविधा मिल रही है." अपनी दृष्टि पर पड़े असर के बारे में उमर जवाब देते हैं, “देखभाल नहीं हो रही. मेरे दोनों आँखें चली गईं. मेरे पैर नहीं रहे. सब कुछ..” फिर एक व्यक्ति बीच में बोलता है, “तुम्हारी आँखे ठीक हैं, देखो तुम्हारे पैर भी हैं.” इसके बाद उमर सुबक-सुबक कर रोने लगते हैं और कहते हैं कि किसी को उनकी फ़िक्र नहीं है. 'किसी को मेरी फ़िक्र नहीं'
वीडियो के साथ एक दस्तावेज़ भी है जिसमें पूछताछ के बारे में लिखा गया है. इसमें उमर कहते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान में बगराम हवाई अड्डे पर अमरीकी बंदीगृह में उन्हें प्रताड़ित किया गया था. उधर व्हाइट हाउस का कहना है कि ग्वांतानामो बे के सभी क़ैदियों से मानवीय बर्ताव किया गया है. बुश प्रसाशन का तर्क है कि जिन्हें वो आतंकवादी समझता हैं उनसे वो केवल समान्य अपराधियों की तरह बर्ताव नहीं कर सकता और यहाँ लचीले रुख़ की ज़रूरत है. लेकिन उमर खद्र के एक वकील डेनिस एडनी ने उम्मीद जताई है कि इस वीडियो से कनाडा में लोगों में रोष आएगा और कनाडा के प्रधानमंत्री पर दवाब बढ़ेगा. डेनिस एडनी ने टोरंटो स्टार को बताया, “इस वीडियो को देखकर शायद कनाडा के लोगों को पता चलेगा कि कनाडा के एक युवक के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है. लोगों को पूछना चाहिए कि उनसे झूठ क्यों बोला गया.” कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर ने पिछले हफ़्ते कहा था कि वे उमर के सैन्य ट्राइब्यूनल में हस्तक्षेप नहीं करेंगे जो आठ अक्तूबर से ग्वांतानामो में शुरु होगा. उमर अब 21 साल के हो चुके हैं और उन पर आतंकवाद से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं जिसमें हत्या का मामला शामिल है. अगर वो दोषी पाए गए तो उन्हें जेल हो सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो के बंदी को अदालत से राहत23 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदी को अदालत से राहत23 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो पर बुश प्रशासन को झटका12 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो पर बुश प्रशासन को झटका12 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो मामला: बुश प्रशासन को झटका30 जून, 2007 | पहला पन्ना ग्वांतानामो मामला: बुश प्रशासन को झटका30 जून, 2007 | पहला पन्ना पावेल ग्वांतनामो को बंद करने के हक़ में11 जून, 2007 | पहला पन्ना पावेल ग्वांतनामो को बंद करने के हक़ में11 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में क़ैदी ने 'आत्महत्या' की31 मई, 2007 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में क़ैदी ने 'आत्महत्या' की31 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||