|
संदिग्ध चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सुनवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने ग्वांतानामो बे में क़ैद चौदह संदिग्ध चरमपंथियों के ख़िलाफ़ गुप्त सैन्य सुनवाई शुरु कर दी है. इससे यह तय किया जाएगा कि इन क़ैदियों को दुश्मन लड़ाके घोषित किया जाए या नहीं. इसी सुनवाई से उनके ख़िलाफ़ सैनिक मुक़दमे चलाने का आधार तय हो सकता है. इन 14 लोगों में 9/11 की घटना को कथित तौर पर अंजाम देने वाले खालिद शेख मोहम्मद भी शामिल है. ख़ालिद शेख़ मोहम्मद को मार्च 2003 में पाकिस्तान में गिरफ़्तार किया गया था और अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उनके बारे में कहा था - "माना जाता है कि इस व्यक्ति ने ग्यारह सितंबर के हमलों की योजना बनाई थी." अभी सारी सुनवाई बंद कमरे में हो रही है और इसमें बचाव पक्ष की ओर से दलील पेश करने वाला कोई नहीं है. इन सभी लोगों को पिछले साल सितंबर में ग्वांतानामो बे में स्थानांतरित किया गया था. इससे पहले वे अमीरकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के गुप्त जेलों में क़ैद थे. संदिग्धों में इंडोनेशियाई नागरिक हम्बाली भी शामिल है जिस पर वर्ष 2002 में बाली में बम धमाके करने का आरोप है. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 के अभियुक्त की अहम सुनवाई आज09 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बंदियों को अमरीकी अदालतें नहीं20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदियों के लिए नए नियम18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका'11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने रम्सफ़ेल्ड की तारीफ़ के पुल बाँधे11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क़ैदियों के मुक़दमे के बिल पर हस्ताक्षर17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||