|
9/11 के अभियुक्त की अहम सुनवाई आज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका पर ग्यारह सितंबर 2001 को हुए हमलों की योजना बनाने के मामले में अभियुक्त ख़ालिद शेख़ मोहम्मद को शुक्रवार को क्यूबा के ग्वांतानामो बे के सैन्य अदालत के सामने पेश किया जाएगा. ख़ालिद शेख़ मोहम्मद उन 14 लोगों में से एक हैं जिनके बारे में ये तय किया जा रहा है कि क्या उन्हें दुश्मन सैनिक माना जा सकता है और उन पर सैन्य अदालत में मुकदमा चल सकता है या नहीं. ख़ालिद शेख़ मोहम्मद को मार्च 2003 में पाकिस्तान में गिरफ़्तार किया गया था और अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने उनके बारे में कहा था - "माना जाता है कि इस व्यक्ति ने ग्यारह सितंबर के हमलों की योजना बनाई थी." कई साल अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए की जेल में उन्हें रखे जाने के बाद उन्हें ग्वांतानामो बे भेजा गया था. ये पहली बार है कि उन्हें किसी अदालत में पेश किया जा रहा है लेकिन मानवाधिकार संगठनों ने इस अदालत की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. महत्वपूर्ण है कि इस सुनवाई के दौरान अदालत कोई अन्य लोग तो मौजूद नहीं होंगे, यहाँ तक कि बचाव पक्ष के वकील भी उपस्थित नहीं होंगे. इन संदिग्ध लोगों में एक इंडोनेशियाई नागरिक हमबाली भी है जिस पर बाली में वर्ष 2002 में हुए हमले की योजना बनाने का आरोप है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो के बंदियों के लिए नए नियम18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना क़ैदियों को प्रताड़ित करने पर नई रिपोर्ट03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका'11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना क़ैदियों के मुक़दमे के बिल पर हस्ताक्षर17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ग्वांतानामो में 'दुर्व्यवहार' की जाँच13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||