|
ओबामा की टीम में एक और भारतीय! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक ओबामा की टीम में एक और भारतीय का नाम जुड़ सकता है. ख़बरें हैं कि ओबामा चर्चित न्यूरो सर्जन संजय गुप्ता को सर्जन जनरल बना सकते हैं. संजय गुप्ता की ख्याति न सिर्फ़ एक डॉक्टर के रुप में है बल्कि वो एक पत्रकार के रुप में भी शोहरत बटोर चुके हैं. अमरीकी टेलीविज़न चैनल सीएनएन के लिए बतौर मेडिकल रिपोर्टर काम करने वाले संजय गुप्ता छुट्टी मिलते ही अस्पताल का रुख़ करते हैं और जटिल सर्जरी में लग जाते हैं. यही नहीं ग्लैमर की दुनिया में भी उनकी चर्चा होती रही है. उन्हें एक पत्रिका ने सबसे सेक्सी पुरुषों में शामिल किया है. सीएनएन का कहना है कि नवंबर में बराक ओबामा और संजय गुप्ता के बीच शिकागो में मुलाक़ात हो चुकी है. हालांकि उन्हें सर्जन जनरल बनाने के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और सीनेट की मंज़ूरी लेना भी बाक़ी है. संजय गुप्ता सीएनएन में मेडिकल संवाददाता के साथ-साथ अटलांटा के इमोरी यूनीवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी में लेक्चरर हैं. अमरीकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ वे कुछ दिनों में ही पद ग्रहण कर सकते हैं. अमरीकी मेडिकल एसोसिएशन बोर्ड के चेयरमैन जोसेफ़ हेमन का कहना है, "अगर ऐसा हुआ तो डॉक्टर गुप्ता की संवाद क्षमता और चिकित्सा ज्ञान नए प्रशासन की स्वास्थ्य सुधारों की नीति में वरदान साबित होगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा की सलाहकार टीम में सोनल शाह07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||