|
चेतावनी के बाद गज़ा पर हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने गज़ा में पर्चे गिराकर नागरिकों को चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद टैंकों और लड़ाकू विमानों के ज़रिए ज़बर्दस्त बमबारी की है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. मेडिकल सूत्रों के अनुसार इन हमलों में तीन फ़लस्तीनियों की मौत हुई है जबकि दर्ज़नों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. इन हमलों के बाद सीरिया में मौजूद हमास के नेता खालेद मशाल ने कहा कि गज़ा संघर्ष ने इसराइल के साथ किसी समझौते के रास्ते बंद कर दिए हैं. कुछ घंटों पहले इसराइल ने गज़ा में पर्चे गिराकर नागरिकों को चेतावनी दी थी कि वो उन इलाक़ों से दूर हो जाएं जिनका इस्तेमाल हमास कर रहा है क्योंकि उन इलाक़ों पर हमला किया जाएगा. रायटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार इन ताज़ा हमलों मे रविवार को मारे गए तीन फ़लस्तीनियों में एक महिला भी शामिल है. मेडिकल कार्यकर्ताओं के अनुसार दो चरमपंथी एक सड़क पर इसराइली हवाई हमलें में मारे गए. पिछले 14 दिनों से इसराइल और गज़ा पट्टी से फ़लस्तीनी लड़ाकों के बीच चल रहे संघर्ष में अबतक गज़ा के 820 लोगों और 13 इसराइलियों की मौत हुई है. इलाक़े में मौजूद फ़लस्तीनी डॉक्टरों और मेडिकल कार्यकर्ताओं के अनुसार दक्षिणी गज़ा में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और घायलों को जलन और गैस के कारण सांस लेने में दिक्कतों जैसी परेशानी हो रही है जो दर्शाता है कि इसराइल हमलों में सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि इन रिपोर्टों की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो सकी है. सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल गोला बारुद में हो सकता है लेकिन आम नागरिकों पर इसके इस्तेमाल पर अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत पाबंदी है. न्यूयॉर्क के एक संगठन ने इसराइल पर गज़ा संघर्ष में सफेद फॉस्फोरस इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है लेकिन इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के हिसाब से हथियारों का इस्तेमाल किया है. चेतावनी
इन पर्चों के अलावा इसराइल ने अरबी में टेलीफ़ोन पर मैसेज रिकार्ड करवाए हैं जिनमें नागरिकों से उन इलाक़ों से दूर रहने के लिए कहा गया जिनका इस्तेमाल हमास कर रही हो. इन संदेशों में कहा गया है कि इसराइल की सेनाएं गज़ा के लोगों के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि ''हमास और आतंकवादियों के ख़िलाफ़'' है. एक फोन संदेश के अनुसार इसराइल जल्दी ही हमले का तीसरा दौर शुरु करने वाला है. उल्लेखनीय है कि इसराइल ने दो हफ़्ते पहले हवाई हमले शुरु किए और हफ्ते भर पहले ज़मीनी हमले. संवाददाताओं का कहना है कि तीसरे दौर के तहत इसराइली सेनाएं गज़ा में अंदर शरणार्थी शिविरों तक जा सकती हैं जो इसराइली सैनिकों और गज़ा पट्टी के लिए लोगों के लिए ठीक नहीं रहेगा. इस बीच शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने इसराइल पर 30 रॉकेट दागे जिसके जवाब में इसराइल ने विमान, ज़मीन और समुद्र से क़रीब 70 रॉकेट दागे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मध्य पूर्व विशेष08 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना मध्य-पूर्व समस्या के विभिन्न पहलू25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल: कुछ घंटों के लिए अभियान रोका07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशें तेज़07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में लड़ाई तेज़, कूटनीतिक प्रयास भी06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा अभियान रोका नहीं जाएगा: इसराइल05 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||