|
शांति की कोशिशें नाकाम, हमले जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ने ज़मीनी हमला करने के एक सप्ताह बाद भी गज़ा पर हवाई आक्रमण जारी रखा है. संयुक्त राष्ट्र ने पिछले दिनों एक प्रस्ताव पारित करके तत्काल युद्धविराम पर ज़ोर दिया था लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है. शुक्रवार की रात को गज़ा में इसराइल ने 40 हमले किए जबकि हमास ने भी इसराइल को लक्ष्य करके कई रॉकेट दाग़े. कई वरिष्ठ फ़लस्तीनी नेता मिस्र में बैठकें कर रहे हैं जिनका उद्देश्य इस युद्ध को रुकवाने के रास्ते तलाश करना है. फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास ने सभी पक्षों से अपील की कि वे मिस्र की मध्यस्थता वाले युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लें, उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक से काहिरा में बातचीत के बाद ये अपील की है. महमूद अब्बास फ़तह पार्टी के नेता हैं जो पश्चिमी तट का प्रशासन चला रही है लेकिन गज़ा के इलाक़े में चुनाव जीतकर सत्ता आने वाले हमास के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. हमास ने यह कहते हुए युद्धविराम प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था कि इसके लिए उनसे विचार-विमर्श नहीं किया गया था, उन्होंने युद्धविराम के प्रस्ताव को "फ़लस्तीनियों के हितों के ख़िलाफ़" बताया था. इसराइल ने भी संयुक्त राष्ट्र के युद्धविराम के प्रस्ताव को अव्यावहारिक बताते हुए ठुकरा दिया था, उसका कहना था कि हमास जब तक रॉकेट हमले नहीं रोकता तब तक युद्धविराम नहीं हो सकता. दो सप्ताह से चल रही इस लड़ाई में अब तक 800 से अधिक फ़लस्तीनी और 13 इसराइली मारे जा चुके हैं. इसराइल ने कहा है कि शनिवार की सुबह किए गए हमलों में "हथियारों के गोदामों और तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाली सुरंगों को निशाना बनाया गया है". फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार के हमलों में उत्तरी गज़ा में आठ नागरिक मारे गए हैं. दूसरी ओर, ऐसी ख़बरें हैं कि इसराइली टैंक और सैनिक गज़ा शहर के पास तक पहुँच गए हैं लेकिन अभी तक घनी आबादी वाले इलाक़ों में नहीं घुसे हैं. इसराइल ने पत्रकारों को गज़ा में जाने की अनुमति नहीं दी है इसलिए निष्पक्ष सूत्रों से समाचारों की पुष्टि करना काफ़ी कठिन है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल: कुछ घंटों के लिए अभियान रोका07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशें तेज़07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में लड़ाई तेज़, कूटनीतिक प्रयास भी06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा अभियान रोका नहीं जाएगा: इसराइल05 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में घुसी इसराइली सेना, ज़मीनी लड़ाई शुरू04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बुश ने हमास को दोषी ठहराया03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सेना गज़ा पट्टी में घुसी03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||