|
काम बहुत बाकी हैं: बराक ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वॉशिंगटन में अपने समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका के लिए अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. उनका कहना था कि युद्ध का मोर्चा खुला हुआ है और अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब है इसलिए शुरुआती कुछ महीनों में कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं. ओबामा ने कहा,'' मेरी सबसे बड़ी उम्मीद अमरीकी जनता है जो बदलाव चाहती है और वह बदलाव लाएगी.'' ये भीड़ उस समारोह के लिए जुटी थी जो बराक ओबामा के शपथ ग्रहण के पहले आयोजित किए जा रहे हैं. ठिठुरा देने वाली ठंड के बीच हज़ारों लोग कंसर्ट में संगीत की स्वरलहरियों का आनंद ले रहे थे. इस समारोह के लिए हॉलीवुड के कई बड़े सितारे इकट्ठे हुए थे तो अमरीका की संगीत की दुनिया के कई नामीगिरामी लोग भी पहुँचे हुए थे. इनमें डेंजल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स, सैमुअल जैक्सन और स्टीवी वॉन्डर, बेयॉन्से, शकीरा और स्पिंगस्टीन जैसे लोग शामिल थे. कंसर्ट के बीच बराक ओबामा जब भाषण देने पहुँचे तो उनके समर्थकों ने उनका ज़ोरदार अभिवादन किया. अमरीकी के 44 वें राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे ओबामा ने कहा कि वे हमेशा की तरह उम्मीद से भरे हुए हैं. मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस समारोह के लिए कोई 20 लाख लोग इकट्ठे होंगे. इससे पहले अब्राहम लिंकन के रास्ते का अनुसरण करते हुए ओबामा शनिवार को ट्रेन के रास्ते फ़िलाडेल्फ़िया से वॉशिंगटन पहुँचे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका कुछ भी कर सकता है'18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने की ऐतिहासिक रेल यात्रा17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'आतंकवादी हमलों से सचेत रहें ओबामा'12 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मिनट में बिके समारोह के टिकट 10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित 17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की लोकप्रियता और विदेश नीति24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पर उम्मीदों का बोझ 12 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||