|
ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को टाइम पत्रिका ने ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ घोषित किया है. पत्रिका का कहना है कि कठिनाई के इस दौर में वो उम्मीद की किरण के समान हैं. टाइम का कहना है कि अमरीकी जनता का मानना है कि वो उन्हें इस दौर से बाहर निकाल लेंगे. पिछले साल रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को पर्सन ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया था. टाइम का कहना है कि दो साल पहले अमरीका की आधी जनता ने ओबामा का नाम भी नहीं सुना था, लेकिन आज वो सार्वजनिक जीवन में छा गए हैं. टाइम के अंतरराष्ट्रीय संस्करण के संपादक मिशेल इलियट का कहना है,'' उनकी कहानी सामान्य नहीं है, उन्हें जकार्ता से डबलिन और आयोवा से न्यू हैंपशर तक सबको प्रभावित किया है.'' उनका कहना था,'' बराक ओबामा को लेकर एक उत्साह है जिसे हम अपनी पसंद में व्यक्त करना चाहते थे.'' उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में टाइम के कवर पर ओबामा की तस्वीर 15 बार छपी है. पुरस्कारों की परंपरा इसके पहले दुनियाभर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार दिया था. पत्रिका के मुताबिक पर्सन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब किसी तरह का सम्मान नहीं है बल्कि ये ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विश्व में होने वाली घटनाओं को प्रभावित किया हो. वर्ष 1927 के बाद से टाइम पत्रिका हर साल पर्सन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब देती आई है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, उनकी पत्नी मिलिंडा और रॉक स्टार बोनो ने 2005 में ये ख़िताब जीता था. 'टाइम' पत्रिका के हिसाब से 2004 में पर्सन ऑफ़ द ईयर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश थे और 2003 में ये ख़ुशनसीबी अमरीकी सैनिकों को हासिल हुई थी. 1938 में हिटलर और 1979 में ईरान के आयतुल्ला ख़ामेनेई जैसे लोगों को 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' चुनने पर विवाद भी हो चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पुतिन बने टाइम के पर्सन ऑफ़ द ईयर19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना नोबेल विजेता होंगे ओबामा के ऊर्जा मंत्री16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की सीनेट सीट बेचने का आरोप16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा का ही फ़ोन काट दिया!05 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की लोकप्रियता और विदेश नीति24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अल क़ायदा ने ओबामा पर निशाना साधा19 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बराक ओबामा पर उम्मीदों का बोझ 12 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे पर ओबामा की नीति10 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||