|
नोबेल विजेता होंगे ओबामा के ऊर्जा मंत्री | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भौतिकी शास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीत चुके स्टीवन चू को अगले ऊर्जा मंत्री के रुप में नामित किया है. डॉ चू ऊर्जा विशेषज्ञ हैं और इस समय लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबॉरेटरी के निदेशक हैं. 1997 में नोबेल पुरस्कार जीत चुके चू 20 जनवरी के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए बराक ओबामा ने कहा कि उनका लक्ष्य विदेशी तेल आपूर्ति पर अमरीका की निर्भरता ख़त्म करना और जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा पर बहुत सी नीतियों के बावजूद आयातित तेल पर अमरीका की निर्भरता बढ़ी है और दुनिया भर में ऊर्जा के भंडार ख़त्म हो रहे हैं. बराक ओबामा का कहना था कि पर्यावरणीय ऊर्जा उद्योग में बहुत सी नौकरियाँ पैदा की जा सकती हैं. अन्य नियुक्तियाँ चू की नियुक्ति के अलावा उन्होंने अपनी पर्यावरण और ऊर्जा टीम की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने न्यूजर्सी के पर्यावरण रक्षा विभाग की प्रमुख लीज़ा जैक्सन को पर्यावरण रक्षा एजेंसी (ईपीए) का प्रमुख नियुक्त किया है. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में ईपीए की प्रमुख रह चुकीं कैरॉल ब्राउनर को उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय में ऊर्जा और पर्यावरणीय नीति मामलों का संयोजक बनाया है. व्हाइट हाउस में पर्यावरणीय गुणवत्ता पर काम करने वाले परिषद के प्रमुख के रुप में ओबामा ने लॉस एंजेंल्स के डिप्टी मेयर नैंसी सटली को नियुक्त किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री होंगी01 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना रॉबर्ट गेट्स 'बने रहेंगे अमरीकी रक्षा मंत्री'26 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की लोकप्रियता और विदेश नीति24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन के साथ 'काम करेंगे' ओबामा18 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||