BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 दिसंबर, 2008 को 07:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा का ही फ़ोन काट दिया!
इलीना रोज लेहटिनीन
लेहटिनीन कांग्रस की दोबारा सदस्य चुनी गई हैं
हँसी-मज़ाकों का सिलसिला किस तरह से असल ज़िंदगी में परेशानी पैदा कर सकता है इसका एक उदाहरण नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुभव से मिलता है.

बराक ओबामा ने अमरीकी कांग्रेस की सदस्य इलीना रॉस लेहटिनेन को फ़ोन किया तो उन्होंने ये समझ कर फ़ोन काट दिया कि कोई ओबामा की आवाज़ में बात कर उनका मज़ाक़ उड़ाने की कोशिश कर रहा है.

लेकिन ओबामा को लेहटिनीन को ये यक़ीन दिलाने के लिए कि वो ही फ़ोन कर रहे हैं, उन्हें अपने साथियों से दो कॉल और करवाने पड़े.

कुछ दिनों पहले एक रेडियो जोकी ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी बन कर अलास्का की गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पालिन का फ़ोन पर मज़ाक़ उड़ाया था.

इलीना रोज लेहटिनेन ने मियामी हेरॉल्ड अख़बार को बताया, "मैंने समझा कि दक्षिण फ़्लोरिडा के एक रेडियो स्टेशन से फ़ोन कर मुझसे मज़ाक करने की कोशिश की जा रही है."

'बेवकूफ़ नहीं बनने वाली'

उनका कहना था," रेडियो स्टेशन वाले ह्यूगो सावेज़ और दूसरे कई और लोगों को अपने जाल में फँसा कर उनका मज़ाक उड़ा चुके हैं इसलिए मैंने कहा, नहीं, मैं बेवकूफ़ नहीं बनने वाली हूँ."

 मैंने समझा कि दक्षिण फ़्लोरिडा के एक रेडियो स्टेशन से फ़ोन कर मुझसे मज़ाक करने की कोशिश की जा रही है
इलीना रोज लेहटिनेन

ओबामा इसलिए फ़ोन कर रहे थे ताकि वो लेहटिनेन को कांग्रस की दोबारा सदस्य चुने जाने पर बधाई दे सकें साथ ही ये भी कह सकें कि एक वरिष्ट रिपब्लिकन सदस्य होने के नाते प्रतिनिधि सभा के विदेशी मामलों की कमेटी में उनके साथ काम करने की आशा करते हैं.

लेकिन जैसे ही लेहटिनेन ने फ़ोन उठाया और ओबामा की आवाज़ सुनी उन्होंने यह कहते हुए फ़ोन काट दिया कि वो बेवकूफ़ नहीं बनने वाली हैं.

उनका यह भी कहना था, "फ़्रेड अर्मिसन आप से ओबमा की बेहतर नक़ल करते हैं."

दरअसल फ़्रेड अर्मिसन एक कोमेडी टीवी शो में ओबमा की आवाज़ की नक़ल करते हैं.

लेहटिनेन के फ़ोन काटने के तुरंत बाद ओबामा के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ रहम ईमेनुएल ने इलीना रोज लेहटिनेन को फ़ोन किया और उन्हें इस बात पर राज़ी करने की कोशिश की वे कॉल रिसिव कर ले लेकिन एक बार फिर उन्होंने फ़ोन को काट दिया.

लेहटिनेन ओबामा से तब फ़ोन पर बात करने पर राज़ी हो सकी जब उनकी कमेटी के एक सदस्य हवार्ड बर्मन ने उन्हे फ़ोन कर बताया के राष्ट्रपित ओबामा ही उनसे बात करना चाहते हैं.

लेकिन लेहटिनीन का हॉवर्ड बर्मन पर भी यक़ीन करना आसान नहीं था, आख़िर उन्होंने अपने कुछ साथियों के बारे में किए जाने वाले निजी मज़ाक़ के बारे में पूछा तब जाकर उन्हें यक़ीन हुआ कि वो बर्मन ही हैं.

इस पूरी मशक़्क़त के बाद ओबामा नवनिर्वाचित सांसद लेहटिनेन से फ़ोन पर बात कर सके.

सारा पेलिनपेलिन के साथ शरारत
पेलिन को लगा सचमुच फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी हैं लेकिन..
बराक ओबामाक्या ओबामा काले हैं?
बराक ओबामा राष्ट्रपति तो बनेंगे लेकिन उनकी नस्ल पर विवाद अब भी जारी है.
एक 'परफ़ेक्ट' अभियान
ओबामा की जीत के पीछे उनका संगठित चुनाव अभियान रहा है.
बराक ओबामाकीनिया में जश्न...
पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति को दुनिया भर से बधाई मिली.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी चुनाव और महिलाएँ
29 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
'नकारात्मक चुनाव प्रचार हो रहा है'
26 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सारा और बाइडन के बीच ज़ोरदार बहस
03 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>