|
'नकारात्मक चुनाव प्रचार हो रहा है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने चुनावों से मात्र दस दिन पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन पर नकारात्मक चुनाव प्रचार का आरोप लगाया है. नेवाडा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ओबामा ने कहा कि विरोधी खेमा गंदे फोन कॉल, दुष्प्रचार करने वाले ईमेल, टीवी विज्ञापनों और भड़काऊं टिप्पणियों के ज़रिए बदलावा को रोकने की कोशिश में है. उधर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने न्यू मेक्सिको में कहा कि वो फ़ाइटर हैं और उनके समर्थक उनकी जीत की उम्मीदें न छोड़ें. उल्लेखनीय है कि पिछले कई चुनाव सर्वेक्षणों में ओबामा को मैक्केन की तुलना में कई अंकों की बढ़त मिली है. इस समय दोनों ही उम्मीदवार नेवाडा, न्यू मेक्सिको और कोलराडो में प्रचार कर रहे हैं. ये इलाक़ा आम तौर पर रिपब्लिकन समर्थक माना जाता है लेकिन इस बार 4 नवंबर को होने वाले मतदान में पासा पलट सकता है. एक रैली मे ओबामा का कहना था कि प्रचार के अंतिम दिनों मे विरोधी खेमा गैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहा है. उनका कहना था, '' प्रचार के अंतिम दिनों में आम तौर पर ऐसा होता है कि लोग कुछ भी कहने लगते हैं, कुछ भी करने लगते हैं. हमने पहले भी ऐसा देखा है और आज फिर ऐसा होते हुए देख रहे हैं.'' ओबामा का कहा था, '' अमरीकी जनता ये नहीं चाहती कि राजनेता एक दूसरे पर हमला बोलें. वो चाहते हैं ये जानना कि हम उन लोगों की चुनौतियों से कैसे निपटेंगे.'' उधर मैक्केन ने ओबामा की टैक्स नीतियों का एक बार फिर विरोध किया है. उनका कहना था, '' ओबामा की नीतिया मध्य वर्ग पर बुरा प्रभाव डालेंगी. मैं इस देश को कभी हारने नहीं दूंगा.. मेरे दोस्तों, लोगों को लग रहा है हम हारेंगे लेकिन हमें जीतना है क्योंकि इस समय अमरीका को एक फ़ाइट की ज़रुरत है. '' दोनों ही उम्मीदवारों के बीच आने वाले कुछ दिनों में और ज़बर्दस्त बयानबाज़ी की आशंका जताई जा रही है और ये बयानबाज़ी 4 नवंबर को ही बंद हो सकेगी क्योंकि उसी दिन राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान होना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा ने चरमपंथियों से संबंध नकारे06 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा ने बुश से कहा 'आठ साल बहुत हुए'29 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-मैक्केन की आखिरी बहस15 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव में अर्थव्यवस्था बना बड़ा मुद्दा21 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकाः किसकी झोली में गिरेगा मुस्लिम वोट..?24 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना चुनाव बाद बदलेंगे भारत-अमरीका संबंध?19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||