|
ओबामा के ख़िलाफ़ 'साज़िश,' दो गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा को हत्या की धमकी देने के आरोप में दो युवकों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप पत्र दाख़िल किया गया है. अमरीकी फ़ेडरल अधिकारियों के अनुसार इन युवकों को अमरीका की एक अदालत में पेश किया गया है. उनके 18 और 20 साल के ये युवक उस साज़िश का हिस्सा थे जिसका मक़सद ज़्यादा से ज़्यादा काले लोगों को जान से मारना था. पॉल श्लेसमैन और डेनियल कोवार्ट नाम के इन युवकों को पिछले सप्ताह टेनेसी राज्य में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर ग़ैर लायसेंसी हथियार रखने और एक हथियार डीलर की दुकान में चारी की साज़िश रखने के आरोप हैं. उधर ओबामा का कहना था कि वे इस ख़बर से विचलित नहीं हैं और घृणा फैलाने वाले ऐसे गुटों का अमरीका में कोई भविष्य नहीं है. हथियार बरामद अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने ओबामा की हत्या के बारे में चर्चा की थी. साज़िश के तहत पहले 88 काले लोगों की हत्या और 14 अन्य लोगों का सिर धड़ से अलग कर उनकी हत्या की जानी थी. इन युवकों की ग़िरफ़्तारी के बाद एक रायफ़ल, एक रेती से काटी गई बंदूक और तीन पिस्तौल बरामद हुई है. इन युवकों की ओर से अभी कोई दलील नहीं दी गई है लेकिन उन्हें इस सप्ताह के अंत में फिर अदालत में हाज़िर होना है. अंतिम लक्ष्य नेशविल में एटीएफ़ प्रमुख जिम केवनॉ ने बताया कि ओबामा अनेक हत्याओं के बाद उनका अंतिम लक्ष्य होते. अदालती कागज़ातों के अनुसार, "यह दोनों युवक बातें कर रहे थे कि वे सफ़ेद सूट और हैट पहनकर जितना संभव हो उतना तेज़ अपनी कार को सीनेटर ओबामा की ओर ले जाएँगे और साथ ही खिड़कियो से सीनेटर ओबाम पर गोलियों की बौछार करेंगे." बीबीसी के एडम ब्रुक्स ने वाशिंगटन में कहा कि हालांकि यह साज़िश बचकानी लग रही है और ओबामा को दी जाने वाली धमकी भी विश्वसनीय नहीं है लेकिन फिर भी अधिकारियों का मानना है कि इनके पास हथियार थे और उनका इरादा काले छात्रों पर हमला करने का भी था. अगली चार नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा विपक्षी जॉन मैक्केन के प्रबल प्रतिद्वंद्वी हैं. इन चुनावों में अगर ओबामा जीत जाते हैं तो वे अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति बन जाएंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा असाधारण राष्ट्रपति साबित होंगे'26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ओबामा के कार्टून पर आपत्ति14 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना इतिहास रचते बराक ओबामा 04 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ओबामा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं'03 जून, 2008 | पहला पन्ना 'नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते नस्लभेद को'19 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओबामा अपने धर्मगुरू पर नाराज़15 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप27 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||