BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2008 को 06:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा के ख़िलाफ़ 'साज़िश,' दो गिरफ़्तार
बराक ओबामा
ओबामा की हत्या सौ से भी ज़्यादा काले लोगों की हत्या की साज़िश का एक हिस्सा है.
अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बराक ओबामा को हत्या की धमकी देने के आरोप में दो युवकों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप पत्र दाख़िल किया गया है.

अमरीकी फ़ेडरल अधिकारियों के अनुसार इन युवकों को अमरीका की एक अदालत में पेश किया गया है.

उनके 18 और 20 साल के ये युवक उस साज़िश का हिस्सा थे जिसका मक़सद ज़्यादा से ज़्यादा काले लोगों को जान से मारना था.

पॉल श्लेसमैन और डेनियल कोवार्ट नाम के इन युवकों को पिछले सप्ताह टेनेसी राज्य में गिरफ़्तार किया गया था. उन पर ग़ैर लायसेंसी हथियार रखने और एक हथियार डीलर की दुकान में चारी की साज़िश रखने के आरोप हैं.

उधर ओबामा का कहना था कि वे इस ख़बर से विचलित नहीं हैं और घृणा फैलाने वाले ऐसे गुटों का अमरीका में कोई भविष्य नहीं है.

हथियार बरामद

अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने ओबामा की हत्या के बारे में चर्चा की थी. साज़िश के तहत पहले 88 काले लोगों की हत्या और 14 अन्य लोगों का सिर धड़ से अलग कर उनकी हत्या की जानी थी.

 यह दोनों युवक बातें कर रहे थे कि वे सफ़ेद सूट और हैट पहनकर जितना संभव हो उतना तेज़ अपनी कार को सीनेटर ओबामा की ओर ले जाएँगे और साथ ही खिड़कियो से सीनेटर ओबाम पर गोलियों की बौछार करेंगे
अदालती कागज़ात

इन युवकों की ग़िरफ़्तारी के बाद एक रायफ़ल, एक रेती से काटी गई बंदूक और तीन पिस्तौल बरामद हुई है.

इन युवकों की ओर से अभी कोई दलील नहीं दी गई है लेकिन उन्हें इस सप्ताह के अंत में फिर अदालत में हाज़िर होना है.

अंतिम लक्ष्य

नेशविल में एटीएफ़ प्रमुख जिम केवनॉ ने बताया कि ओबामा अनेक हत्याओं के बाद उनका अंतिम लक्ष्य होते.

अदालती कागज़ातों के अनुसार, "यह दोनों युवक बातें कर रहे थे कि वे सफ़ेद सूट और हैट पहनकर जितना संभव हो उतना तेज़ अपनी कार को सीनेटर ओबामा की ओर ले जाएँगे और साथ ही खिड़कियो से सीनेटर ओबाम पर गोलियों की बौछार करेंगे."

बीबीसी के एडम ब्रुक्स ने वाशिंगटन में कहा कि हालांकि यह साज़िश बचकानी लग रही है और ओबामा को दी जाने वाली धमकी भी विश्वसनीय नहीं है लेकिन फिर भी अधिकारियों का मानना है कि इनके पास हथियार थे और उनका इरादा काले छात्रों पर हमला करने का भी था.

अगली चार नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा विपक्षी जॉन मैक्केन के प्रबल प्रतिद्वंद्वी हैं. इन चुनावों में अगर ओबामा जीत जाते हैं तो वे अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति बन जाएंगे.

अमरीकाअमरीका चुनाव
अमरीका चुनाव से जुड़े तमाम पहलुओं पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
अमरीका में रह रहे मुस्लिमचुनाव में किसके साथ..?
अमरीका में रह रहे मुस्लिम ओबामा को समर्थन के मुद्दे पर बंटे हुए हैं.
ओबामा और मैक्केनतीखी नोंकझोंक
बराक ओबामा और जॉन मैक्केन के बीच आर्थिक नीति पर तीखी नोकझोंक.
सिस्टर सिसीलिया'सबसे बुज़ुर्ग मतदाता'
106 वर्षीय नन अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव की सबसे बुज़ुर्ग मतदाता होंगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
बराक ओबामा एजेंडा तय करेंगे
28 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा के कार्टून पर आपत्ति
14 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
इतिहास रचते बराक ओबामा
04 जून, 2008 | पहला पन्ना
ओबामा अपने धर्मगुरू पर नाराज़
15 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>