|
106 वर्षीय महिला ओबामा को वोट देंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वालों में रोम में रहने वाली 106 वर्ष की एक अमरीकी नन सबसे बुज़ुर्ग मतदाता हो सकती है. सिस्टर सिलीलिया गोदेत्ते ने 1952 में भी राष्ट्रपति मतदान में हिस्सा लिया था, इस बार भी उन्होंने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है और कहा है कि वे डेमोक्रेट पार्टी के बराक ओबामा के लिए मतदान करेंगी. मुश्किल लगता है लेकिन यह सच है कि वे अब भी में टीवी देखती हैं और समाचार पत्र पढ़ती हैं जिससे वे सभी सूचनाओं के प्रति सजग हैं. उन्होंने कहा, "मैं सीनेटर ओबामा के प्रति उत्साहित हूँ." उनके अनुसार, " मैं उनसे कभी नहीं मिली हूँ लेकिन वे अच्छी निजी ज़िंदगी के साथ अच्छे आदमी लगते हैं और यही सबसे अच्छी बात है. इसके बाद यह कि उन्हें शासन करना आना चाहिए." विवाद के प्रति उदासीन रोम के कांवेंट शहर में वो पिछले 50 वर्षों से रह रही हैं, लेकिन वो अमरीकी कैथोलिक चर्चों के उस विवाद के प्रति उदासीन दिखती हैं जो गर्भपात के मुद्दे पर ओबामा के समर्थन से पैदा हुआ था. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा से क्या उम्मीदें हैं, तो उन्होंने कहा, " हर जगह शांति. मैं इराक़ युद्ध के लिए चिंतित नहीं हूँ क्योंकि इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकती. सिर्फ़ ईश्वर ही जानता है कि यह कैसे ख़त्म होगा." लेकिन नवंबर के चुनाव में हिस्सा लेने के बावजूद, सिस्टर सिसीलिया की अमरीका में लौटने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा, " भविष्य के बारे में मेरी कोई योजना नहीं है. अब मैं वापस जाने के लिए बहुत बूढ़ी हो चुकी हूँ और ज़िंदगी बहुत बदल गई है." लेकिन वो अब भी टीवी पर अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम ज़रूर देखती हैं और चुनाव भी इसी के तहत आते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग शख्स का निधन17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना अनंतकाल तक जीना चाहते हैं तोमोजी19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना उम्र की ढलान पर एवरेस्ट की चढ़ाई29 मई, 2007 | पहला पन्ना बुज़ुर्ग '126 वर्ष' की उम्र में चल बसे12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना क्यूबा का दावा: हमारा नागरिक सबसे वृद्ध13 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना चल बसा सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति06 मार्च, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||