BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अक्तूबर, 2008 को 06:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
106 वर्षीय महिला ओबामा को वोट देंगी
सिस्टर सिसीलिया
सिस्टर सिलीलिया ने कहा है कि वे डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा को वोट देंगी
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वालों में रोम में रहने वाली 106 वर्ष की एक अमरीकी नन सबसे बुज़ुर्ग मतदाता हो सकती है.

सिस्टर सिलीलिया गोदेत्ते ने 1952 में भी राष्ट्रपति मतदान में हिस्सा लिया था, इस बार भी उन्होंने मतदान के लिए पंजीकरण कराया है और कहा है कि वे डेमोक्रेट पार्टी के बराक ओबामा के लिए मतदान करेंगी.

मुश्किल लगता है लेकिन यह सच है कि वे अब भी में टीवी देखती हैं और समाचार पत्र पढ़ती हैं जिससे वे सभी सूचनाओं के प्रति सजग हैं.

उन्होंने कहा, "मैं सीनेटर ओबामा के प्रति उत्साहित हूँ."

उनके अनुसार, " मैं उनसे कभी नहीं मिली हूँ लेकिन वे अच्छी निजी ज़िंदगी के साथ अच्छे आदमी लगते हैं और यही सबसे अच्छी बात है. इसके बाद यह कि उन्हें शासन करना आना चाहिए."

विवाद के प्रति उदासीन

रोम के कांवेंट शहर में वो पिछले 50 वर्षों से रह रही हैं, लेकिन वो अमरीकी कैथोलिक चर्चों के उस विवाद के प्रति उदासीन दिखती हैं जो गर्भपात के मुद्दे पर ओबामा के समर्थन से पैदा हुआ था.

 भविष्य के बारे में मेरी कोई योजना नहीं है. अब मैं वापस जाने के लिए बहुत बूढ़ी हो चुकी हूँ और ज़िंदगी बहुत बदल गई है
सिस्टर सिलीलिया गोदेत्ते

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा से क्या उम्मीदें हैं, तो उन्होंने कहा, " हर जगह शांति. मैं इराक़ युद्ध के लिए चिंतित नहीं हूँ क्योंकि इस बारे में मैं कुछ नहीं कर सकती. सिर्फ़ ईश्वर ही जानता है कि यह कैसे ख़त्म होगा."

लेकिन नवंबर के चुनाव में हिस्सा लेने के बावजूद, सिस्टर सिसीलिया की अमरीका में लौटने की कोई मंशा नहीं है.

उन्होंने कहा, " भविष्य के बारे में मेरी कोई योजना नहीं है. अब मैं वापस जाने के लिए बहुत बूढ़ी हो चुकी हूँ और ज़िंदगी बहुत बदल गई है."

लेकिन वो अब भी टीवी पर अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम ज़रूर देखती हैं और चुनाव भी इसी के तहत आते हैं.

तोमोजी तनाबेजीवन चलने का नाम
अनंतकाल तक जीना चाहते हैं 112 वर्ष के दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग शख़्स.
ढलान पर नई बुलंदियाँ
रिटायर्ड जापानी टीचर एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति बने.
सबसे बूढ़ा आदमी?
क्यूबा में रहने वाले मार्टिनेज़ का कहना है कि वे 123 साल के हो चुके हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अनंतकाल तक जीना चाहते हैं तोमोजी
19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
बुज़ुर्ग '126 वर्ष' की उम्र में चल बसे
12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
चल बसा सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति
06 मार्च, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>