|
दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग शख्स का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति माने जानेवाले 116 वर्षीय राइहोरी नेस्टर का यूक्रेन में निधन हो गया. जीवनभर कुँवारे रहे नेस्टर जब शुक्रवार की रात सोए तो सुबह नहीं उठे. स्थानीय अख़बार सेगोदनया में प्रकाशित ख़बर के अनुसार नेस्टर ने पूर्वी यूक्रेन में स्टेरी यार्चेव गाँव में अंतिम सांस ली. नेस्टर मौत से पहले अपनी उम्र के प्रमाण पत्र गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को सौंप चुके थे. अब दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग जीवित शख्स अमरीका की एडना पार्कर हैं. वो अप्रैल में 114 साल की हो जाएँगी. सेगोदनया के अनुसार नेस्टर के अंतिम संस्कार में कुछ नजदीकी रिश्तेदार और उनके पड़ोसी इकट्ठा हुए. नेस्टर की इच्छा के अनुसार उनके निधन पर रोना-धोना नहीं हुआ और उनके पसंदीदा व्यंजन गर्म आलू, हेरिंग और घर में बनी चटनी के साथ गोभी की सब्जी शोक मनाने आए लोगों को परोसी गई. सक्रिय जीवन नेस्टर के साथ रह रही ओकसाना ने कहा कि वह आख़िरी समय तक सक्रिय रहे. वो घरेलू कामकाज में हाथ बँटाते थे. फिर चाहे कोफ़्ता बनाना हो या फिर मुर्गियों की देखभाल करना. शुक्रवार के दिन भी वह भले-चंगे दिख रहे थे. उस दिन भी उन्होंने सरदर्द की शिकायत के बाद अपना सिर ठंडे पानी से धोया. ओसकाना ने कहा, "उनका निधन हमारे लिए हैरानी की बात है. एक बार सोए तो फिर वह नहीं उठे." ओसकाना कहती हैं, "अपने मालिक की मौत के बाद नेस्टर की प्यारी बिल्ली भी रोजाना के तरह अपने कोने नहीं गई और नेस्टर के बिस्तर पर ही लेटी रही." पारिवारिक दस्तावेजों के अनुसार नेस्टर का जन्म 15 मार्च, 1891 को हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें अनंतकाल तक जीना चाहते हैं तोमोजी19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बुढ़ापे में नया सफ़र14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना दुबई में रिकार्ड "मोहम्मद" जमा हुए11 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना सारे राम एक ही गाँव में!16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मधुसूदनपुर में वेश्यावृत्ति ज़िंदगी का हिस्सा 30 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस जिनके बिना पूजा नहीं होती वे ही अछूत हैं29 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||