BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 मार्च, 2004 को 16:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चल बसा सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति
News image
114 वाँ जन्मदिन मनाते हुए मॉल
गिनीज़ बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स मे दर्ज विश्व के सबसे बड़ी उम्र के व्यक्ति स्पेन के हुआन रिउडावेट्स मॉल का मेनोरका द्वीप के बैलेरिक क्षेत्र मे 114 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया है.

हुआन मॉल ने तीन महीने पहले अपना 114 वाँ जन्म दिन मनाया था.

लेकिन इधर कई दिनों तक ज़ुकाम की तकलीफ़ झेलने के बाद शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई.

मॉल की मौत उनके घर उसी एस मिगहोर्न ग्रैन मे हुई जहाँ 15 दिसंबर 1889 को उनका जन्म हुआ था.

उन्होने जीवन भर फटे जूते की मरम्मत करने वाले यानी मोची का काम किया था. और लगभग आधी शताब्दी पहले उन्होंने अपने काम के अवकाश प्राप्त कर लिया था.

वो अपने इस लम्बे जीवन का श्रेय भूमध्यसागरीय भोजन शैली को देते थे.

अपने जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने अपना टहलना जारी रखा और उन्हे हमेशा लोगों से मिलने जुलने मे बहुत आनंद आता था.

मॉल को गिनीज़ बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स ने पिछले सितंबर मे उनके जन्मदिन की सही तारीख़ के आधार पर उन्हे विश्व का सबसे बड़ी उम्र का जीवित व्यक्ति घोषित कर दिया था, जब सबसे बड़ी उम्र के उनके पहले वाले रेकॉर्ड बनाने वाले की मृत्यु हो गई.

मॉल की पत्नी जिनसे उन्होंने 1917 मे शादी की थी वो भी काफ़ी उम्र तक जीवित रही थीं.

उनका भी जन्म 1889 मे ही हुआ था लेकिन 90 साल की उम्र मे उनकी मृत्यु हो गई थी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>