|
चल बसा सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गिनीज़ बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स मे दर्ज विश्व के सबसे बड़ी उम्र के व्यक्ति स्पेन के हुआन रिउडावेट्स मॉल का मेनोरका द्वीप के बैलेरिक क्षेत्र मे 114 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया है. हुआन मॉल ने तीन महीने पहले अपना 114 वाँ जन्म दिन मनाया था. लेकिन इधर कई दिनों तक ज़ुकाम की तकलीफ़ झेलने के बाद शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई. मॉल की मौत उनके घर उसी एस मिगहोर्न ग्रैन मे हुई जहाँ 15 दिसंबर 1889 को उनका जन्म हुआ था. उन्होने जीवन भर फटे जूते की मरम्मत करने वाले यानी मोची का काम किया था. और लगभग आधी शताब्दी पहले उन्होंने अपने काम के अवकाश प्राप्त कर लिया था. वो अपने इस लम्बे जीवन का श्रेय भूमध्यसागरीय भोजन शैली को देते थे. अपने जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने अपना टहलना जारी रखा और उन्हे हमेशा लोगों से मिलने जुलने मे बहुत आनंद आता था. मॉल को गिनीज़ बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स ने पिछले सितंबर मे उनके जन्मदिन की सही तारीख़ के आधार पर उन्हे विश्व का सबसे बड़ी उम्र का जीवित व्यक्ति घोषित कर दिया था, जब सबसे बड़ी उम्र के उनके पहले वाले रेकॉर्ड बनाने वाले की मृत्यु हो गई. मॉल की पत्नी जिनसे उन्होंने 1917 मे शादी की थी वो भी काफ़ी उम्र तक जीवित रही थीं. उनका भी जन्म 1889 मे ही हुआ था लेकिन 90 साल की उम्र मे उनकी मृत्यु हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||