|
पुतिन बने टाइम के पर्सन ऑफ़ द ईयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मशहूर अमरीकी पत्रिका टाइम ने ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ घोषित किया है. टाइम के प्रबंध संपादक ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ रूस में स्थायित्व लाने में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति एल गोर पहले उपविजेता रहे और हैरी पॉटर सिरीज़ की लेखिका जेके रोलिंग दूसरी उपविजेता बनीं. व्लादिमीर पुतिन को अगले साल रूसी राष्ट्रपति का पद छोड़ना होगा लेकिन अगर उनके साथी दिमित्री मेदवेदेव मार्च में राष्ट्रपति चुनाव जीत लेते हैं तो पुतिन प्रधानमंत्री बन सकते हैं. टाइम की सूची
पिछले वर्ष टाइम ने दुनियाभर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' का पुरस्कार दिया था. पत्रिका के मुताबिक पर्सन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब किसी तरह का सम्मान नहीं है बल्कि ये ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विश्व में होने वाली घटनाओं को प्रभावित किया है-कभी बेहतरी के लिए और कभी खराब तरीके से. वर्ष 1927 के बाद से टाइम पत्रिका हर साल पर्सन ऑफ़ द इयर का ख़िताब देती आई है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, उनकी पत्नी मिलिंडा और रॉक स्टार बोनो ने 2005 में ये ख़िताब जीता था. 'टाइम' पत्रिका के हिसाब से 2004 में पर्सन ऑफ़ द ईयर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश थे और 2003 में ये ख़ुशनसीबी अमरीकी सैनिकों को हासिल हुई थी. 1938 में हिटलर और 1979 में ईरान के आयतुल्ला ख़ामेनेई जैसे लोगों को 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' चुनने पर विवाद भी हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें टाइम की पर्यावरण सूची में दो भारतीय23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना टाइम की सूची में बुश का नाम नहीं03 मई, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट यूजर्स को 'टाइम' का सलाम17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित22 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||