|
टाइम की सूची में बुश का नाम नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पत्रिका टाइम द्वारा जारी दुनिया के सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में सोनिया गांधी, लक्ष्मी मित्तल और इंदिरा नूई के नाम शामिल हैं लेकिन इस सूची में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का नाम नहीं है. विभिन्न वर्गों (कलाकार, राजनीतिज्ञ, हीरो, वैज्ञानिक और बिल्डर ) को मिलाकर जारी 100 लोगों की सूची में ओसामा बिन लादेन, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस, हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो और पॉप गायक जस्टिन टिम्बरलेक जैसे नाम शामिल हैं. राजनेता वर्ग में सोनिया गांधी को स्थान दिया गया है. पत्रिका में सोनिया गांधी के बारे में जाने माने लेखक सुकेतु मेहता लिखते हैं कि इतालवी मूल की यह महिला सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण परिवार का चेहरा है जो देश चला रही हैं और कांग्रेस पार्टी भी. इसी वर्ग में अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस, इसराइल की विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी, चीन के राष्ट्रपति हू जिनताओ, जर्मनी की चांसलर, एंगेला मर्कल, ईरान के नेता अयातुल्ला अल खामेनेई जैसे नाम भी शामिल हैं.
देखने वाली बात ये है कि जहां इस सूची में अमरीकी विदेश मंत्री के अलावा अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी तथा राष्ट्रपति पद की दौड़ मे शामिल डेमोक्रेट उम्मीदवारों हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा को स्थान दिया गया है वहीं राष्ट्रपति बुश का कहीं नाम नहीं है. बिल्डर वर्ग में शामिल लक्ष्मी मित्तल की तुलना पत्रिका ने दिवंगत अमरीकी स्टील उद्योगपति अर्नाल्ड कारनेगी से की है और लिखा है कि दोनों कई मायने में समान है. पत्रिका लिखता है कि कारनेगी पार्टिंयां देते थे. अब मित्तल की पार्टियां यादगार होती हैं. इतना ही नहीं मित्तल ने बिना किसी हो हल्ले के सूनामी राहत के लिए करोड़ो रुपए भी दिए जिसका कम लोगों को पता है. इस सूची में कोंडोलिज़ा राइस के अलावा ओपरा विनफ्री एकमात्र उम्मीदवार हैं जिनका नाम लगातार चौथे वर्ष इस सूची में आया हो. पत्रिका में विनफ्री के बारे में लिखा है नोबल पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला ने. सूची के विभिन्न वर्गों में कई और नाम हैं. आर्टिस्ट एंड एंटरटेनर वर्ग में हॉलीवुड अभिनेता डिकैप्रियो, जॉर्ज क्लूनी, ब्रैड पिट, कैट ब्लैंचेट, मॉडल केट मॉस, बोराट चरित्र को प्रसिद्ध करने वाले बैरोन कोहेन जैसे नाम हैं. कुछ अन्य जाने माने नामों में वारेन बफेट, वर्जिन एयर के मालिक रिचर्ड ब्रैंनसन, एप्पल के स्टीव जॉब्स, पेप्सीको की प्रमुख कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूई, अर्नाल्ड स्वार्जनेगर, इत्यादि हैं. पत्रिका का यह अंक शुक्रवार से बाज़ार में आएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सैनिक 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित22 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना टॉप सूची में वाजपेयी और ऐश्वर्या18 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा नेतृत्व की जानकारी मिली'16 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस किस फ़िल्म ने छोड़ी गहरी छाप03 जून, 2005 | आपकी राय टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा03 अक्तूबर, 2005 | खेल टाइम की टॉप टेन फ़िल्मों में 'ब्लैक'30 दिसंबर, 2005 | पत्रिका बुश ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर हमला बोला26 जून, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट यूजर्स को 'टाइम' का सलाम17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||