|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिक 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित
प्रसिद्ध पत्रिका 'टाइम' ने वर्ष 2003 के 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' सम्मान के लिए अमरीकी सैनिकों को चुना है. पत्रिका ने टिप्पणी की है कि अमरीकी सैनिक देश के सर्वाधिक नाज़ुक फ़ैसलों के ख़ातिर जीते-मरते हैं. सम्मान तो पूरी सेना को दिया गया है लेकिन इराक़ पर हमले में शामिल टुकड़ियों का विशेष उल्लेख किया गया है. उल्लेखनीय है कि अब भी इराक़ में सवा लाख से ज़्यादा अमरीकी सैनिक तैनात हैं. टाइम के प्रबंध संपादक जिम केली ने कहा कि इराक़ युद्ध के बाद की बुरी स्थिति ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की नीतियों को कार्यान्वित करने की ज़िम्मेदारी सैनिकों को ही निभानी है.
पत्रिका ने इराक़ में तैनात 12 जवानों वाली आर्टिलरी सर्वे यूनिट की ख़ास तारीफ़ की है. इसी महीने उस टुकड़ी पर हुए हमले में साथ चल रहे टाईम के दो रिपोर्टर भी घायल हो गए थे. इसी टुकड़ी के तीन जवानों मार्क़्वेट व्हाइटसाइड, बिली ग्राइम्स और रोनाल्ड बक्स्टन को टाईम के वर्षांत अंक के कवर पर जगह दी गई है. आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार पहली मई को इराक़ में प्रमुख अभियान की समाप्ति की राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की घोषणा के बाद से वहाँ 269 अमरीकी सैनिकों की मौत हो चुकी है. कोरियाई युद्ध के समय 1950 में भी उसे ये सम्मान मिला था. टाईम ने 1927 में पर्सन ऑफ़ द ईयर चुनने की परंपरा शुरू की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||