|
ज़िंदगी से जूझ रही जेड ने शादी की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रियालिटी टीवी शो बिग ब्रदर शो के कारण चर्चा में आई जेड गुडी ने रविवार को शादी कर ली. जेड गुडी कैंसर से पीड़ित हैं और डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी ज़िंदगी का कम समय ही बचा है. जेड गुडी के पब्लिसिस्ट मैक्स क्लिफ़र्ड ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को जेड ने अपने मंगेतर जैक ट्वीड से शादी कर ली. क्लिफ़र्ड ने शादी समारोह को शानदार और भावुक बताया. समारोह में मौजूद लोगों ने तालियों से दोनों का स्वागत किया. जेड गुडी शादी समारोह में 45 मिनट देर से पहुँचीं. उन्होंने रोते हुए उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कही. बिग ब्रदर के कारण जेड गुडी पहले से ही चर्चित थी लेकिन हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से हुए उनके विवाद ने और ज़्यादा सुर्ख़ियाँ बटोरीं. उन पर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप भी लगा. हालाँकि बाद में शिल्पा ने जेड गुडी को क्लिन चिट दे दी और फिर जेड से उनके रिश्ते भी सुधर गए. जेड गुडी को बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस में शामिल होने का न्यौता मिला. जेड गुडी इसमें शामिल भी हुई लेकिन कार्यक्रम के बीच में ही उन्हें सूचना दी गई कि उन्हें सरवाइकल कैंसर है और उन्हें कार्यक्रम छोड़कर इलाज के लिए लंदन लौटना पड़ा. शादी समारोह जेड गुडी ने एसेक्स के डॉउन हॉल काउंटी हाउस होटल में शादी की. होटल के बाहर सुबह से ही मीडिया, पुलिसकर्मियों और लोगों की भारी भीड़ थी.
क्लिफ़र्ड के मुताबिक़ जेड गुडी शनिवार रात को हेलिकॉप्टर से वहाँ पहुँच गई थी. उन्हें काफ़ी दर्द था और उनकी शाम अच्छी नहीं गुज़री. इसके बावजूद जेड काफ़ी रोमांचित थी और रातभर आराम करने के बाद उनमें और उत्साह देखा गया. शादी समारोह के दौरान जेड गुडी ने लोगों को बताया कि कैसे जैक ट्वीड ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. ख़ासकर उस स्थिति में जब डॉक्टरों ने बता दिया था कि उनकी ज़िंदगी के कुछ ही महीने बचे हैं. इसके बाद तो जेड गुडी ने ख़ुद ही अपनी शादी की तैयारी का ज़िम्मा ले लिया. माना जाता है कि अस्पताल के बेड पर से ही लैपटॉप की मदद से उन्होंने समारोह की पूरी तैयारी की. जेड ने वादा किया था कि वे बिना किसी की मदद के उस गाउन में शादी के लिए आएँगी, जो उन्हें हैरड्स के मालिक मोहम्मद अल फ़हद ने दी थी. इसकी क़ीमत 3500 पाउंड है. सन अख़बार के मुताबिक़ जेड गुडी ने अपना सर ढँकने से साफ़ इनकार कर दिया था. केमोथेरेपी के कारण उनके सर के बाल गिर गए हैं. जेड गुडी ने अपनी शादी के समारोह का अधिकार ओके मैगज़ीन को सात लाख पाउंड में बेचा है. जबकि लिविंग टीवी ने शादी पर शो दिखाने का अधिकार ख़रीदा है. माना जा रहा है कि लिविंग टीवी ने एक लाख पाउंड में अधिकार ख़रीदा है. जेड गुडी का कहना है कि शादी समारोह के अधिकार बेचने से मिली रक़म उनके दो बेटों पाँच वर्षीय बॉबी और चार वर्षीय फ़्रेडी को मिलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें जेड के लिए प्रार्थन करें: शिल्पा20 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अधूरा रह गया जेड गुडी का 'इंडिया ड्रीम'19 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी बिग बॉस में शामिल होने पहुँची15 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी ने माफ़ी माँगी27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा15 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||