|
अधूरा रह गया जेड गुडी का 'इंडिया ड्रीम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रियलिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस में हिस्सा लेने भारत पहुँची जेड गुडी सरवाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. अब वे अपने इलाज के लिए ब्रिटेन वापस लौट गईं हैं. बिग बॉस कार्यक्रम के प्रोड्यूसर ने इस बात की पुष्टि की है कि जेड 'स्वास्थ्य कारणों' से बिग बॉस हाउस छोड़ गईं हैं. ब्रिटेन में बिग ब्रदर जीत चुकी भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ दुर्व्यवहार के मामले से चर्चा में आईं जेड सेलिब्रिटी बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण में हिस्सा लेने हाल ही में भारत पहुँची थी. सरवाइकल कैंसर जेड के मैक्स क्लिफ्फोर्ड ने बीबीसी रेडियो वन से कहा, "जेड ने हाल ही में अपना कुछ मेडिकल चेक अप करवाया था और फिर वह भारत बिग ब्रदर में हिस्सा लेने चली गईं थी." उन्होंने कहा, " सोमवार को हमें गुडी के डॉक्टर ने फोन कर बताया कि उन्हें सरवाइकल कैंसर है इस वजह से उन्हें तुरंत वापस लौटना होगा." जेड के एजेंट का कहना था कि इन परिस्थितियों में हमें उन्हें उनके स्वास्थ्य के बारे में बताना पड़ा. उन्होंने कहा, "सबसे ज़रूरी है कि वे जल्दी से वापस आ जाएँ और उनका इलाज हो." एजेंट के मुताबिक़ जेड ने अपना नियमित चेक अप करवाया था लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि उन्हें कैंसर हो सकता है. जेड गुडी बिग ब्रदर हाउस में रह रही थी और भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस कार्यक्रम की मेज़बान हैं. हाल में जब जेड गुडी मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँची तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जेड गुडी बिग बॉस में शामिल होने पहुँची15 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग ब्रदर के प्रायोजक ने हाथ खींचे18 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चैनल-4 का बोर्ड आज 'बिग ब्रदर' पर चर्चा करेगा22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||