BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 जनवरी, 2007 को 04:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चैनल-4 का बोर्ड आज 'बिग ब्रदर' पर चर्चा करेगा
शिल्पा
बोर्ड के सदस्यों को बताया जाएगा कि हाल के घटनाक्रम के बाद प्रबंधकों ने क्या कदम उठाए
ब्रिटेन के चैनल-4 का बोर्ड सोमवार को रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी से संबंधित घटनाक्रम और उस बारे में हो रही उसकी व्यापक आलोचना पर चर्चा करेगा.

चैनल-4 के वरिष्ठ प्रबंधक बोर्ड के आठ सदस्यों को बताएँगे कि उन्होंने इस शो पर हाल में घटे घटनाक्रम पर क्या कदम उठाए.

हाल के दिनों इस शो के दोरान भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ हुए बर्ताव के बाद, शो में भाग ले रही एक सदस्य जेड गुडी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगे थे.

शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसे आरोप लगाए थे लेकिन फिर उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए थे.

इस घटनाक्रम के दौरान लोगों ने अपना वोट देकर जेड गुडी को शो से बाहर कर दिया.

जेड गुडी ने पहले अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों का खंडन किया लेकिन शो से बाहर जाते समय उन्होंने माना कि शिल्पा के साथ हुई उनकी बातचीत से ऐसा प्रतीत हो सकता है उनकी टिप्पणी नस्लभेदी थी.

चालीस हज़ार शिकायतें

जेड और शिल्पा
'बिग ब्रदर' के घर से बाहर होने से पहले जेड और शिल्पा ने गिले शिकवे दूर किए

उधर ब्रिटेन के एशियाई समुदाय में इस विषय पर काफ़ी रोष देखने को मिला. यहाँ तक कि इस बारे में ब्रितानी संसद में भी सवाल उठे.

ब्रितानी टेलीविज़न चैनलों पर निगरानी रखने वाली सरकारी एजेंसी ऑकॉम के पास इस बारे में 40 हज़ार शिकायते पहुँचीं और उसने पूरे मामली की जाँच शुरु कर दी है.


इस विवाद के तूल पकड़ने के साथ ही 'बिग ब्रदर' के प्रायोजक कारफ़ोन वेयरहाउस ने ख़ुद को कार्यक्रम से पूरी तरह अलग करने का फ़ैसला किया.

भारत के राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले में आपत्ति जताई.

एक नया विवाद इस बात पर छिड़ गया है कि क्या जेड गुडी के शो से बाहर जाने से पहले उनकी व्यापक आलोचना, जनता की प्रतिक्रिया और उस पर उन्हें क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए, उसके बारे में बताया गया था?

चैनल-4 ने इन आरोपों का खंडन किया है और इन्हें महज़ अटकलें बताया है.

शिल्पा शेट्टीजाना पड़ा जेड को
बिग ब्रदर से बाहर होने से पहले जेड ने शिल्पा से सुलह सफ़ाई की.
शिल्पा शेट्टी और जेड गुडीपधारो म्हारे देस...
... प्रिय जेड, भारत की झलक देखने के लिए देस में पधारें... एक न्यौता...
जेड गुडीकौन हैं जेड गुडी?
पेशे से नर्स जेड, बदमिजाज़ मानी जाती हैं. उनकी शिल्पा से ज़रा नहीं बनी.
गुडीजेड को जनता ने नकारा
शिल्पा के साथ तकरार से विवादों में आईं जेड गुडी की बिग ब्रदर से विदाई.
जेड गुडी 'मैं नस्लवादी नहीं'
'बिग ब्रदर' से बाहर होने के बाद जेड गुडी ने कहा वे नस्लवादी नहीं हैं.
शिल्पा शेट्टीमामले ने तूल पकड़ा
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी के साथ कथित भेदभाव का मामला ब्रितानी संसद पहुँचा.
इससे जुड़ी ख़बरें
शिल्पा की बढ़ती हताशा...
17 जनवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>