|
जेड गुडी बिग बॉस में शामिल होने पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिल्पा शेट्टी के साथ दुर्व्यवहार के मामले से चर्चा में आईं जेड गुडी सेलिब्रिटी बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुँच गई है, इस कार्यक्रम का नाम बिग बॉस है. दिलचस्प बात है कि जेड गुडी जहाँ बिग ब्रदर हाउस में रहेंगी वहीं शिल्पा शेट्टी इस कार्यक्रम की मेज़बान होंगी. हालाँकि कार्यक्रम बनाने वाली कंपनी एंडेमोल की एक प्रवक्ता ने कहा है कि कार्यक्रम के शुरू होने से पहले उसमें भाग लेने वालों का नाम नहीं बताया जाता है. जेड गुडी मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँची तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन उन्होंने बिग बॉस कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से कोई बात नहीं की. ब्रिटेन के प्रमुख अख़बार द सन ने ख़बर छापी है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जेड गुडी को एक लाख पाउंड यानी लगभग 80 लाख रुपए मिलेंगे. शिल्पा शेट्टी कार्यक्रम की होस्ट होंगी इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है, शिल्पा का कहना है कि उन्हें बिग ब्रदर हाउस में रहने का अनुभव है इसलिए वे लोगों की भावनाओं को समझ सकती हैं. ब्रिटेन में चैनल फोर पर दिखाए जाने वाले शो में शिल्पा शेट्टी के साथ नस्लवादी बर्ताव के आरोप लगे थे और जेड गुडी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग करते हुए 45 हज़ार से अधिक लोगों ने शिकायती चिट्ठी लिखी थी. मामला इतना बढ़ गया था कि चैनल फ़ोर को माफ़ी माँगनी पड़ी थी और ब्रिटेन में टीवी की नियामक एजेंसी ऑफ़कॉम ने चैनल फ़ोर को सही क़दम न उठाने का दोषी ठहराया था. इस विवाद का परिणाम ये हुआ था कि शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन में ख़ासी लोकप्रिय हो गईं और लगभग हर प्रमुख अख़बार के पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर छपी, वे सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की विजेता भी रहीं. दूसरी ओर जेड गुडी की ब्रिटेन और भारत में खलनायिका जैसी छवि बन गई, यहाँ तक कई प्रायोजकों ने कार्यक्रम से अपने हाथ खींच लिए थे और इत्र बनाने वाली एक कंपनी ने तो जेड के नाम से बिकने वाले एक परफ़्यूम की बिक्री भी बंद कर दी थी. पूरे विवाद के एक महीने बाद जेड गुडी भारत यात्रा पर गई थीं जहाँ उन्होंने कहा, "मुझे अफ़सोस है कि मैंने आपकी भावनाओं को आहत किया. मैं माफ़ी माँगती हूँ." |
इससे जुड़ी ख़बरें 'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं28 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी को भारत घूमने का वीज़ा15 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू 22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी20 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रिय जेड, पधारो म्हारे देस...19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||