|
जेड के लिए प्रार्थन करें: शिल्पा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिग ब्रदर विवाद से सुर्ख़ियों में आईं जेड गुडी रविवार को शादी कर रही हैं. वे कैंसर से पीड़ित हैं और डॉक्टरों ने कहा है कि उनके जीवन के कुछ महीने ही बचे हैं. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लोगों से कहा है कि लोग जेड गुडी के लिए प्रार्थना करें और दोनों के बीच अतीत में हुए मतभेदों को भूला दें. जेड ने शिल्पा को शादी में आने का न्यौता दिया है. जेड गुडी पिछले साल भारत में रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने आई थीं और तभी उन्हें पता चला था कि वे सरवाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. इस शो की होस्ट शिल्पा शेट्टी थीं. शिल्पा ने ब्रितानी चैनल आईटीवी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि गुडी को कैंसर होने से पहली ही दोनों के बीच सुलह हो चुकी थी. वर्ष 2007 में ब्रितानी रियलिटी शो बिग ब्रदर में जेड गुडी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने शिल्पा के साथ नस्लवादी बर्ताव किया था. मौत के करीब जेड गुडी रविवार को अपने मंगेतर जैक ट्वीड से शादी कर रही हैं. शिल्पा ने कहा कि अगर वे लंदन में होती तो शादी में ज़रुर आती. 27 वर्षीय जेड ने शादी की तस्वीरों के अधिकार ओके मैगज़ीन को बेचे हैं. जेड को उम्मीद है कि इससे मिलने वाले पैसों से उनके दोनों बच्चों- पाँच वर्षीय बॉबी और चार वर्षीय फ़्रेडी का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा. जेड की बीमारी के दौरान के दिनों की शूटिंग टीवी चैनल लिविंग कर रहा है. किमोथैरेपी के बाद पिछले महीने उन्हें पता चला कि ये बीमारी दूसरे हिस्सों में भी फैल गई है. उनके मंगेतर जैक ट्वीड ने कहा कि कैंसर के बावजूद जेड गुडी शादी की रस्में निभाएँगी. उनका कहना है था, चाहे मुझे उन्हें किसी तरह खींच कर ले जाना पड़े लेकिन वो आएँगी. अस्पताल में ही उनके बिस्तर को ही यहाँ खींच लाऊँगा. जेड के पब्लिसिस्ट मैक्स क्लिफ़र्ड ने जीएमटीवी को बताया कि शादी के दौरान जेड की तकलीफ़ कम करने के लिए डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की है. जेड अस्पताल में रहते हुए ही शादी की तैयारियाँ कर रही हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अधूरा रह गया जेड गुडी का 'इंडिया ड्रीम'19 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू 22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||