|
ये कैसा मुक़ाबला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शाहरुख़ और आमिर के बीच प्रतिद्वंद्विता तो पुरानी बात है. जब भी मौक़ा मिलता है दोनों एक दूसरे की टांग खींचने में बिल्कुल पीछे नहीं रहते. इसी कड़ी में शाहरुख़ ने आमिर की नई बॉडी पर ताना कसते हुए कहा कि मैं अपनी बॉडी पर आमिर की तरह कुछ नहीं लिखवा सकता. दिल्ली में एक प्रोडक्ट लांचिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में शाहरुख़ ने आमिर के बारे में ये मज़ाक किया. दिसंबर में रिलीज़ हुई फ़िल्म गजनी में आमिर ने बिल्कुल अलग अंदाज़ में अपनी बॉडी दिखाकर सबको अचंभित कर दिया था. इससे पहले भी शाहरुख़ ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान चुटकी लेते हुए कहा था कि मेरा कुछ कलाकारों के बारे में कुछ कहने को मन कर रहा है लेकिन मैं कहूँगा नही. शाहरुख़ ने आमिर के बारे में कुछ टिप्पणी तो कर दी है. अब देखना होगा कि आमिर इसका क्या जवाब देते हैं. ***************************************************************** मनहूस बंगला? रानी मुखर्जी का करियर इन दिनों अधर में लटका हुआ है. पिछले दो वर्षों में उन्होंने सिर्फ़ फ़्लॉप फ़िल्में ही दी हैं. अब सुनने में आया है कि रानी इन सबके लिए अपने जुहू स्थित बंगले को ज़िम्मेदार मान रही हैं.
उनके ज्योतिषी ने सलाह दी है कि अगर उन्हें अपने करियर को पटरी पर लाना है तो उन्हें कुछ समय के लिए वो घर बदलना होगा. सूत्रों का कहना है कि जब से रानी ने ये घर ख़रीदा है तब से ही उनका करियर डगमगा रहा है. बाबुल से लेकर लागा चुनरी में दाग और थोड़ा प्यार थोडा मैजिक तक उनकी सभी फ़िल्में फ़्लॉप रही हैं. कहा जा रहा है कि रानी अब वर्सोवा में अपने लिए एक नए फ्लैट की तलाश कर रही हैं. रानी जी, ज्योतिष में आपका इतना गहरा विश्वास तो वाकई चौंकाने वाला है. ***************************************************************** लाजवाब तनय अब बात करते हैं नन्हें कलाकार तनय की. जी हाँ, तारे ज़मीन पर में विकलांग बच्चे की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के बाद तनय ने बहुचर्चित फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में भी बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
हाल ही में तनय ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि स्लमडॉग में उनका अभिनय देखने के बाद काफ़ी लोगों ने उन्हें फ़ोन करके और ईमेल के ज़रिए बधाई दी है. वैसे आपको ये बता दूँ कि तनय की उम्र भले ही छोटी हो लेकिन बातें करने का उनका अंदाज़ बिल्कुल बड़ों जैसा है. अपनी अगली फ़िल्म मस्तंग मामा से भी तनय को काफ़ी उम्मीदें हैं. तनय ने बताया कि ये कॉमेडी फ़िल्म है और उन्हें इस फ़िल्म में काम करके काफ़ी मज़ा आया है. वैसे ये पूछे जाने पर कि आगे चलकर क्या एक्टिंग ही उनका फ़ुलटाइम करियर होगा, तनय ने काफ़ी समझदारी भरा जवाब देते हुए कहा कि अभी वे एक्टिंग का मज़ा ले रहा हूँ. और जब तक उन्हें एक्टिंग अच्छी लगती रहेगी, वे इसे करते रहेंगे. भई वाह छोटे मियाँ क्या मज़ेदार जवाब दिया आपने. ***************************************************************** सोनिया गांधी और कटरीना कहा जा रहा है कि प्रकाश झा की अगली फ़िल्म राजनीति में कटरीना कैफ़ जो किरदार निभा रही हैं, वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलता जुलता है.
इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि फ़िल्म में रणबीर कपूर जो रोल कर रहे हैं वो स्वर्गीय राजीव गांधी से मेल खाता है. सूत्रो की मानें तो जिस तरह अपने पति की मौत के बाद सोनिया ने उनकी राजनीतिक विरासत को संभाला, फ़िल्म में भी कुछ उसी तरह कटरीना का किरदार भी अपने पति की मौत के बाद उसकी राजनीतिक गद्दी संभालता है. कहा तो ये भी जा रहा है कि कटरीना को सोनिया गांधी की ही तरह भाषण देने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. चलिए अब देखना ये होगा कि कटरीना इस बड़ी ज़िम्मेदारी को ठीक से निभा भी पाती हैं या नहीं. ***************************************************************** आयशा की शादी?
ख़बर है कि आयशा टाकिया और उनके ब्वॉय फ़्रेंड फ़रहान आज़मी इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे. इससे पहले भी दोनो की शादी की अफ़वाहें फैली थी. बाद में पता चला था कि पहले इन दोनों की शादी क्रिसमस के ख़ास मौक़े पर होने वाली थी. लेकिन मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों की वजह से आयशा ने अपनी शादी टाल दी थी. लेकिन इस बार मामला कुछ गंभीर दिख रहा है. चलिए हमारी तरफ़ से इन दोनों को शादी की एडवांस मे बधाइयाँ. ***************************************************************** अदनान सामी की मुश्किलें अदनान सामी को इन दिनों काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन पर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने का आरोप लगा.
उनकी पत्नी सबा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. सबा ने अदनान के ख़िलाफ़ ग़लत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. आरोप घर देर से लौटने का भी है. बेचारे अदनान जो पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण मुंबई हमले के बाद पहले से ही परेशान थे. ऐसे में उन्हें अपने इस घरेलू विवाद में उलझना पड़ रहा है. अदनान की अपनी पत्नी से झगड़े की असली वजह चाहे जो भी हो लेकिन इतना तो ज़रूर है कि इसने लोगों को अदनान के बारे में सोचने पर मजबूर ज़रूर कर दिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी और माता-पिता के ख़िलाफ़ मुक़दमा05 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल02 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सब कुछ पिता से विरासत में मिला'01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जो दिल चाहता है वही करना चाहिए'01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ बच्चन को क्रिस्टल अवॉर्ड01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाक फ़िल्मकार का अपहरणकर्ता कौन?30 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अफ़ग़ान सरकार रंगमंच से घृणा करती है'29 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं 'किस सीन' नहीं करना चाहती: अमृता29 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||